फटा-फट न्यू ईयर ट्रिप कर लें प्लान: आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है राजस्थान, केरल और नार्थ ईस्ट के शानदार किफायती टूर पैकेज

IRCTC Rajasthan Kerala North East Tour Package इस लिस्ट में राजस्थान, केरल सहित अन्य टूरिस्ट प्लेसेस भी शामिल जिसमें आपको पैकेज की कीमत और प्रस्थान की जानकारी सहित अन्य चीजें शामिल हैं.

New Year IRCTC Tour Packages

New Year IRCTC Tour Packages

New Year IRCTC Tour Packages: आम मौसमों की तुलना में ज्यादातर लोग सर्दियों में ही घूमने जाते हैं. भारत में शिमला, मनाली जैसी जगह सर्दियों में और भी हसीन हो जाती हैं. इस मौसम में ठंडक और कई टूरिस्ट प्लेसेस पर बर्फ के कारण टूर का मजा और बढ़ जाता है.

आईआरसीटीसी आपके लिए वैसे तो कई तरह के पैकेज लेकर आता है. इन टूर पैकेज में आपको घूमने के साथ-साथ रहने और खाने की व्यवस्था भी शामिल होता है. लेकिन एक बार फिर आईआरसीटीसी आपके लिए कुछ किफायती पैकेज की लिस्ट पेश की है.

इस लिस्ट में राजस्थान, केरल सहित अन्य टूरिस्ट प्लेसेस भी शामिल जिसमें आपको पैकेज की कीमत और प्रस्थान की जानकारी सहित अन्य चीजें शामिल हैं.

अगर आप भी ट्रिप पर जानें का प्लान बना रहें हैं तो आज हम आपको इन टूर पैकेज की सभी जानकारी देंगे.

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1869644474898665670

पहला पैकेज: शेड्स ऑफ राजस्थान

यह 9 रातें और 10 दिनों का पैकेज आपको जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर, सैम रेगिस्तान, जैसलमेर और पुष्कर की सुंदरता का अनुभव कराता है। इस यात्रा की कीमत ₹49,200/- प्रति व्यक्ति से शुरू होती है। यात्रा की तारीख 21 जनवरी 2025 है.

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA017K

ये भी पढ़ें: IRCTC लाया महिलाओं के लिए कच्छ का किफायती टूर पैकेज: मिलेंगी खाने-पीने और ठहरने की उत्तम व्यवस्था, ऐसे करें बुक

एक और पैकेज: केरल

भगवान का अपना देश: इस पैकेज में कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम जैसी खूबसूरत जगहें शामिल हैं। इसकी अवधि 4 रात और 5 दिन है। पैकेज की कीमत ₹51,650/- प्रति व्यक्ति से शुरू होती है। यात्रा की तारीखें 21 जनवरी 2025 और 14 फरवरी 2025 हैं।

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA009I

तीसरा पैकेज: ग्रीन डोर्स

यह 3 रात और 4 दिनों का पैकेज लातागुरी, जालोंग, बिंदू, सैमसिंग, सैंटेलकेहोला और गोरुमारा जंगलों का भ्रमण प्रदान करता है। इसकी कीमत ₹26,600/- प्रति व्यक्ति से शुरू होती है। यात्रा की तारीखें 10 जनवरी 2025, 24 जनवरी 2025, 14 फरवरी 2025, 28 फरवरी 2025 और 14 मार्च 2025 हैं।

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA079

चौथा पैकेज: मैजेस्टिक नॉर्थ ईस्ट

6 रात और 7 दिनों के इस टूर पैकेज में गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, डावकी, मावलिनॉन्ग और काजीरंगा के आकर्षण शामिल हैं। इस पैकेज की कीमत ₹37,900/- प्रति व्यक्ति से शुरू होती है। यात्रा की तारीखें 21 जनवरी 2025, 14 फरवरी 2025 और 22 मार्च 2025 हैं।

कोलकाता से प्रस्थान: अधिक जानकारी के लिए कॉल/एसएमएस/व्हाट्सएप करें: 8595904071, 9002040126

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA078

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Nepal Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: IRCTC लेकर आया प्रयागराज महाकुंभ का किफायती टूर पैकेज, पैकेज में शामिल रहने-खाने की सुविधा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article