IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया पुरी के लिए पांच दिन का बेहतरीन टूर पैकेज, परिवार के साथ घूमने का कर सकते हैं प्लान

यदि आप परिजनों के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है। आप इस पैकेज में पूरी की 5 दिन की ट्रिप पर जा सकते हैं।

IRCTC tour Package

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी न सिर्फ रेल यात्रा के माध्यम से देश के विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक यात्राएं संचालित करता है, बल्कि हवाई मार्ग से भी आकर्षक टूर पैकेज उपलब्ध कराता है। इसी कड़ी में, आईआरसीटीसी लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लखनऊ से ओडिशा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सैर कराने वाला एक विशेष हवाई टूर पैकेज पेश किया गया है, जिसका नाम है 'टेंपल टूर ऑफ पुरी'।

ट्रिप की डिटेल्स 

यह टूर पैकेज 11 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल चार रात और पांच दिन की यात्रा शामिल है। इस टूर के अंतर्गत पर्यटक भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का झील और कोणार्क जैसे प्रमुख स्थानों का भ्रमण करेंगे।

पैकेज की विशेषताएं

  • लखनऊ से भुवनेश्वर और वापसी की सीधी फ्लाइट की सुविधा।
  • ठहरने की व्यवस्था आरामदायक तीन सितारा होटलों में।
  • यात्रा में शामिल दर्शनीय स्थल:
    • नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क
    • धौली शांति स्तूप
    • पुरी का गोल्डन बीच और जगन्नाथ मंदिर
    • चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, कोणार्क का सूर्य मंदिर, और लिंगराज मंदिर।

पैकेज शुल्क

  • एक व्यक्ति (सिंगल ऑक्यूपेंसी): ₹48,900
  • दो व्यक्ति (डबल शेयरिंग): ₹38,600 प्रति व्यक्ति
  • तीन व्यक्ति (ट्रिपल शेयरिंग): ₹36,100 प्रति व्यक्ति
  • बच्चे (बेड के साथ): ₹29,700
  • बच्चे (बिना बेड): ₹28,000

बुकिंग की प्रक्रिया

आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, इस टूर की बुकिंग "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर की जाएगी। इच्छुक यात्री बुकिंग के लिए:

  • लखनऊ स्थित टूरिज्म भवन, गोमती नगर के आईआरसीटीसी कार्यालय,
  • या फिर आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

Railway Passengers के लिए अच्छी खबर: अब तत्काल बुकिंग में यात्रियों को मिलेगा पहले मौका, नई व्यवस्था 15 जुलाई से लागू

IRCTC Rules 2025

Indian Railways IRCTC Tatkal Train Ticket Booking Rules: रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब रेलवे टिकट की तत्काल बुकिंग पर पहला मौका आम यात्रियों को देने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article