IRCTC Tour Package: मानसून में गोवा ट्रिप का लें मज़ा, IRCTC लाया खास टूर पैकेज, जानिए डिटेल

IRCTC Goa Package: मानसून में गोवा की ट्रिप अब और भी खास! जानें IRCTC के बेंगलुरु से गोवा रेल पैकेज की डिटेल, टूरिस्ट आकर्षण और गोवा सरकार की नई पहल।

IRCTC Tour Package: मानसून में गोवा ट्रिप का लें मज़ा, IRCTC लाया खास टूर पैकेज, जानिए डिटेल

Goa Monsoon Tour : ऊपर बूंदें बरसाता आसमान और नीचे समंदर की लहरें, मानसून में गोवा की खूबसूरती का एक अलग ही नज़ारा होता है। अकसर लोग मानसून के मौसम में गोवा ट्रिप प्लान नहीं करते, लेकिन इस मानसून IRCTC गोवा का शानदार सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है।

अब मानसून में भी जिएं गोवा के रंग

publive-image

अक्टूबर से अप्रैल तक गोवा पर्यटकों से गुलजार रहता है, लेकिन जून-जुलाई में जैसे ही मानसून दस्तक देता है, टूरिस्ट्स की आवाजाही कम हो जाती है। इसे बदलने के लिए इस बार गोवा पर्यटन विभाग ने अनोखे सांस्कृतिक आयोजन और स्थानीय त्योहारों जैसे 'चिकल कालो' को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है, ताकि पर्यटक बारिश के मौसम में भी गोवा की संस्कृति, स्वाद और संगीत से रूबरू हो सकें। पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने बताया कि मानसून सीजन को प्रमोट करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक की गई है और कोशिश है कि इस सीजन को भी "पर्यटन सीजन" बनाया जाए।

गोवा टूर पैकेज 

publive-image

अगर आप बेंगलुरु से गोवा घूमने की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC लाया है शानदार रेल टूर पैकेज, जिसमें शामिल हैं सफर, ठहरने और सैर-सपाटे की पूरी व्यवस्था।

पैकेज की प्रमुख जानकारियां

  • पैकेज का नाम: GOA RAIL TOUR PACKAGE EX BENGALURU (SBR008)

  • अवधि: 4 रातें / 5 दिन

  • स्थान: नॉर्थ गोवा

  • प्रस्थान तिथि: हर शुक्रवार

  • आवास: होटल नीलम ग्रैंड / समकक्ष

पैकेज शुल्क (प्रति व्यक्ति)

श्रेणीसिंगलट्विनट्रिपलबालक (बिस्तर के साथ)बालक (बिना बिस्तर)
Comfort (3AC)₹36,240₹20,450₹16,560₹12,270₹12,270
Standard (SL)₹34,410₹18,620₹14,730₹10,440₹10,440
  • 3AC या SL में कंफर्म ट्रेन टिकट

  • AC होटल में 2 रातें (नॉर्थ गोवा)

  • AC वाहन से लोकल ट्रांसफर और साइटसीइंग

  • होटल में 3 ब्रेकफास्ट

  • मांडवी नदी क्रूज़

  • ट्रैवल इंश्योरेंस

  • GST, टोल, पार्किंग आदि शुल्क

क्या शामिल नहीं है

  • ट्रेन किराए में कोई बढ़ोतरी

  • लंच, डिनर और ट्रेन में भोजन

  • पर्सनल खर्च जैसे पानी, फोन, लॉन्ड्री आदि

  • एंट्रेंस फीस, वीडियो कैमरा फीस

  • किसी भी तरह की टैक्स बढ़ोतरी या गाइड की सेवा

खास नोट

  • टिकट डिपार्चर से 4 दिन पहले जनरेट होंगे

  • बर्थ परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी

  • हर कमरे में अधिकतम एक अतिरिक्त व्यक्ति ही ठहर सकता है

तो इस बार गोवा ट्रिप मानसून में ही सही

अगर आप बारिश की फुहारों में समंदर की ठंडक और गोवा की संस्कृति का जादू एक साथ महसूस करना चाहते हैं, तो यह मौका न गंवाएं। बारिश में भीगो, चिकल कालो जैसे लोक पर्व में नाचो और गोवा को एक नए रूप में देखो।

ये भी पढ़ें: Mutual Fund : ईरान-इजरायल वॉर के बीच कौन-से म्यूचुअल फंड्स हैं सबसे बेहतर, जानें किसमें निवेश करना होगा फायदेमंद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article