IRCTC Tour Package: शानदार ऑफर, कम बजट में घूमें पहाड़ों की ये खूबसूरत जगह, रहना-खाना मुफ्त!

IRCTC Tour Package: शानदार ऑफर, कम बजट में घूमें पहाड़ों की ये खूबसूरत जगह, रहना-खाना मुफ्त!

नई दिल्ली। अगर आप भी धरती के स्वर्ग काश्मीर का सफऱ करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इंडियन रेलवे(Indian railway) यात्रियों को एक शानदार ऑफर देने जा रहा है। जिसमें यात्रीगण कम बजट में कश्मीर का सफर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस शानदार ऑफर से आप न केवल कश्मीर घूम सकते हैं बल्कि इस पैकेज में आपको कई सुविधा भी दी जाएंगी। दरअसल इंडियन रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक खास एयर टूर पैकेज लाया है इस एयर टूर पैकेज का नाम है कश्मीर हेवन ऑन अर्थ (Kashmir Heaven On Earth)। यह टूर छह दिन और पांच रातों का होगा। इस टूर के बारे में जानकारी खुद आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्वीट कर दी है। तो आइए जानते हैं इस शानदार पैकेज के बारे में।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1424607082326618113

मिलेगा ये लाभ
आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज में यात्री कश्मीर की वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं। इस पैकेज में यात्रियों को खूबसूरत पहाड़ियों के साथ घाटियों का नजारा भी देखने को मिलेगा। आईआरसीटीसी का यह पैकेज दो चरणों में शुरू होगा, पहला 25 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा,वहीं दूसरा 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक रहेगा। वहीं इस पैकेज में यात्रियों को नाश्ते और खाने की भी सुविधा दी जाएगी।

इस तरह रहेगा पैकेज
अगर आप सिंगल पर्सन है और इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 36,300 रुपये देना होगा, वहीं शेयरिंग के लिए आपको 28,500 रुपए दिना होगा,वहीं ट्रिपल शेयरिंग वाले व्यक्ति को इस पैकेज के लिए 27,300 देने होंगे। साथ ही 5 से लेकर 11 वर्ष के बच्चों के लिए इस पैकेज में आपको 23000 रुपए देने होंगे वहीं इस पैकेज का पहला चरण 26 सितंबर से शुरू होगा जो 30 सितंबर तक चलेगा इस दौरान 25 सितंबर को यात्रियों को फ्लाइट की सेवा मुंबई से मिलेगी जो मुंबई से श्रीनगर को रवाना होगी। वहीं 30 सितंबर को फ्लाइट श्रीनगर से वापस मुंबई आएगी।

इस तरह करें बुकिंग
अगर आप भी आईआरसीटी के इस शानदार ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर जाकर अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article