IRCTC Ooty Package: मात्र इतने में करें ऊटी की खूबसूरत वादियों की सैर, खाने के साथ होटल का खर्च भी शामिल

IRCTC Ooty Tour Package: अगर आप साउथ की जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बहुत ही शानदार पैकेज लेकर आया है.

IRCTC Ooty Package

IRCTC Ooty Package

IRCTC Ooty Tour Package: अगर आप साउथ की जगहों को एक्‍सप्‍लोर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए बहुत ही शानदार पैकेज लेकर आया है.

इस पैकेज का नाम है- EXPLORE OOTY (SEH051). इस मौके पर आईआरसीटीसी आपको ऊटी घूमने का मौका दे रहा है. ऊटी एक हिल स्‍टेशन है जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है.

4 दिन 3 रात के इस पैकेज में आपको ऊटी की तमाम खूबसूरत जगहों को एक्‍सप्‍लोर करने का मौका मिलेगा. पैकेज मात्र 9,640 रुपए से शुरू है. यहां देखिए पैकेज से जुड़े डीटेल्‍स-

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- EXPLORE OOTY (SEH051)

डेस्टिनेशन कवर- डोड्डाबेट्टा पीक, टी म्‍यूजियम, पाइकारा झरना, मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान और कुन्‍नूर

टूर की अवधि- 4 रात और 3 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट, और रहने सुविधा मिलेगी

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 30 सितंबर, 2024

बोर्ड- डिबोर्ड- यात्रा कोयम्बटूर से शुरू होगी. आपको कोयम्बटूर रेलवे स्‍टेशन या एयरपोर्ट से पिकअप मिल जाएगा.

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप सिंगापुर और मलेशिया के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

इस तरह से करें बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ जयपुर एयरपोर्ट से ले सकते हैं। जयपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और मलेशिया आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

पैकेज में ये चीजें होंगी शामिल

पैकेज में ट्रांसपोर्ट व्‍हीकल एसी शामिल होगा. इसके अलावा तीन रात का होटल का किराया शामिल होगा. साथ ही ब्रेकफास्‍ट शामिल होगा. इसके अलावा ट्रैवल इंश्‍योरेंस, टोल, पार्किंग और सभी तरह के टैक्‍स और सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण शामिल रहेगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं.

ये भी देखें: Career Tips For Women: इन 5 टॉप क्षेत्रों में महिलाएं बना सकती हैं अपना शानदार करियर, जानिए पूरी डिटेल

IRCTC International Tour Packages: सिंगापुर-मलेशिया का सबसे सस्ता ट्रिप, पैकेज में रहने से लेकर खाने-पीने तक की सारी सुविधाएँ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article