IRCTC Leh-Ladakh Package: आपके बजट में है लेह-लद्दाख का ये टूर पैकेज, खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल होगा फ्री

IRCTC Leh-Ladakh Package: मानसून में हर किसी का कहीं न कहीं घूमने जाने का मन होता है लेकिन प्लानिंग न होने की वजह से जाने में हिचकिचाते हैं।

IRCTC Leh-Ladakh Package: आपके बजट में है लेह-लद्दाख का ये टूर पैकेज, खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल होगा फ्री

हाइलाइट्स

पैकेज पर खर्च होंगे इतने कम रुपए
IRCTC के पैकेज से घूमें लेह-लद्दाख 
60 साल तक को मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस

IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: मानसून के मौसम में हर किसी का कहीं न कहीं घूमने जाने का मन होता है लेकिन प्रोपर प्लानिंग न होने की वजह से लोग जाने में हिचकिचाते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी आपके लिए लेह-लद्दाख पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको आने जाने की सुविधा के साथ खाने पीने और ठहरने की भी व्यवस्था आईआरसीटीसी के तरफ से ही मिलेगी। आईए जानते है डिटेल में इस पैकेज के बारे में-

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- LEH LADAKH-LAND OF HIGH PASSES

डेस्टिनेशन कवर- शाम वैली, नुब्रा, पैंगोंग, तुरतुक

टूर की अवधि- 6 रातों और 7 दिनों

मील प्लान- दोनों समय का खाना, नाश्ता

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 11 अगस्त, 2024

बोर्ड- डिबोर्ड- कोलकाता से लेह-लद्दाख की फ्लाइट ।

इस तरह से करें बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ कोलकाता एयरपोर्ट से ले सकते हैं। कोलकाता एयरपोर्ट से लद्दाख आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले जाने पर ये लगेगा किराया 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 67,720 रुपए किराया रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 60,820 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 59,970 रुपये देना होगा।

आईआरसीटीसी पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ 

इस टूर पैकेज में आपको कैब के माध्यम से घुमाया जाएगा। इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। सफर करते समय आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है।

आईआरसीटीसी (IRCTC)  द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल का इंतजाम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : 46 साल बाद आज खुला पुरी जगन्नाथ मंदिर का प्राचीन खजाना: विषैले सांप कर रहे रखवाली, जानें खजाने में क्या-क्या

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article