/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IRCTC-Tour-Package.webp)
IRCTC Goa Tour Package: अगर आप हाल हीं में अपने फैमिली या दोस्तों के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज सिर्फ आपके लिए है।
रेलवे ने गोवा के लिए जो पैकेज लॉन्च किया है, उसमें एक साथ अहमदाबाद, गोवा, उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं ये शानदार पैकेज।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Western Delight Tour Package
डेस्टिनेशन कवर- उज्जैन, अहमदाबाद, गोवा
टूर की अवधि- 10 दिन/ 9 रात
मील प्लान- वेजिटेरियन फूड
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान की तारीख- 30 जून- जुलाई, 2024
Boarding Point
कोचुवेली - कोल्लम - चेंगन्नूर - कोट्टायम - एर्नाकुलम टाउन - त्रिशूर - ओट्टापलम - पलक्कड़ जंक्शन - पोदनूर जंक्शन - इरोड जंक्शन - सेलम जंक्शन.
De-Boarding Point
मंगलूरु जंक्शन - कन्नूर - कोझिकोड - शोरानूर जंक्शन - त्रिशूर - एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम - चेंगन्नूर - कोल्लम – कोचुवेली
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों के लिए यात्रा बीमा.
टूर गाइड की सेवाएं
ट्रेन में सुरक्षा
IRCTC टूर मैनेजर आवश्यक सहायता के लिए पूरे दौरे में यात्रा करेंगे
इस तरह से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के टूरिस्ट सेंटर में भी जाकर कर सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।
यहां जानें पैकेज बुक करने में कितना होगा खर्च
अगर आप बजट पैकेज बुक करते हैं तो आपको 19,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 17,890 रुपये खर्च करने होंगे।
अगर आप इकोनॉमी पैकेज बुक करते हैं तो आपको 20,970 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 19,660 रुपये खर्च करने होंगे।
अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते हैं तो आपको 23,600 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 22,020 रुपये खर्च करने होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us