IRCTC Tour Package:  बजट में करें तिरुपति बालाजी-रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मिलेगी ये सुविधाएँ

IRCTC Mandir Tour Package:  अगर आप अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है.

IRCTC Tour Package:  बजट में करें तिरुपति बालाजी-रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मिलेगी ये सुविधाएँ

IRCTC Tour Package:  अगर आप अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. भारतीय रेलवे एवं आईआरसीटीसी  की तरफ से एक भारत, श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश के अंतर्गत धार्मिक यात्राएं संचालित की जा रही है, जिसके तहत भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा “दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी. 17 अक्टूबर को भारत गौरव ट्रेन के अंतर्गत “दक्षिण दर्शन यात्रा” राजकोट से प्रस्थान करेगी. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- “दक्षिण दर्शन यात्रा”

प्रस्थान करने की तारीख – 17 अक्टूबर

डेस्टिनेशन कवर- "तिरुपति बालाजी, पद्मावती मंदिर, रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर"

कितने दिन का होगा टूर – 10 रात /11 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन टूर पैकेज

बोर्ड- डिबोर्ड- बोर्डिंग पॉइंट राजकोट, सुरेंद्रनगर - वीरमगाम - साबरमती - नडियाद - आनंद - वडोदरा - भरूच - सूरत - वापी - वसई रोड - कल्याण - पुणे - सोलापुर है.

इतना देना होगा किराया 

अगर आप इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको  रु. 19,930/-, कम्फर्ट क्लास में 3 एसी के लिए रु. 35,930/- और कम्फर्ट क्लास - 2 एसी के लिए रु. 43,865/- खर्च करने होंगे. इस यात्रा में आईआरसीटीसी की ओर से सारी सुविधा भी दी जा रही है.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी

अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिए जाएंगे. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा.

पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

9003140739
9363488231

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं। इसके अलावा इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से मेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप दक्षिण भारत की खूबसूरत मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर होटल तक का है बंदोबस्त

MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश में इतने हजार पदों पर निकाली भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article