IRCTC Tour Package: कम बजट में करें भूटान की सैर, IRCTC लाया 14 दिन का शानदार टूर पैकेज, जल्द करें बुक

IRCTC Tour Package: IRCTC भूटान का शानदार और कम बजट वाला टूर पैकेज लेकर आया है। ये 14 दिन और 13 रातों का टूर होगा।

IRCTC Tour Package Bhutan

IRCTC Tour Package: अगर आप कम बजट में किसी सुंदर और शांत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भूटान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। प्राकृतिक खूबसूरती, शांत माहौल और अनोखी संस्कृति के लिए मशहूर इस देश की यात्रा अब और आसान हो गई है, क्योंकि IRCTC ने एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है – "भारत-भूटान मिस्टिक माउंटेन टूर"।

IRCTC Tour Package Travelling Dates: कब शुरू होगी यात्रा?

यह 13 रात और 14 दिन का टूर 28 जून 2025 से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। इसमें यात्री डीलक्स वातानुकूलित ट्रेन से सफर करेंगे, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। इस ट्रेन में करीब 150 यात्री यात्रा कर सकते हैं। आप गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी जैसे स्टेशनों से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं।

किन-किन जगहों की सैर होगी?

भारत में:

  • गुवाहाटी: कामाख्या मंदिर दर्शन
  • शिलांग: उमियाम झील का सनसेट, लोकल साइटसीन
  • चेरापूंजी: सेवन सिस्टर्स फॉल, नोहखालिकाई फॉल, एलिफेंट फॉल और मावस्माई गुफाएं
  • ब्रह्मपुत्र नदी: सनसेट क्रूज़

भूटान में:

  • थिम्फू: लोकल मार्केट्स, चिड़ियाघर, नेशनल लाइब्रेरी, पेंटिंग स्कूल, हस्तशिल्प बाजार और ताशी छो ढोंग
  • पुनाखा: दोचुला पास और पुनाखा ढोंग
  • पारो: बॉटनिकल गार्डन, पारो ढोंग, टाइगर नेस्ट मठ, नेशनल म्यूज़ियम
  • अनुभव: पारंपरिक तीरंदाजी, हॉट स्टोन बाथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम

कितना होगा खर्च? (प्रति व्यक्ति)

श्रेणीकिराया (₹)
प्रथम श्रेणी (कूप)1,58,850
प्रथम श्रेणी (केबिन)1,44,892
द्वितीय श्रेणी1,29,495
तृतीय श्रेणी1,18,965

IRCTC Tour Package Details: पैकेज में क्या-क्या शामिल है?

  • ट्रेन की यात्रा
  • 3-स्टार होटल में ठहरने की सुविधा
  • शाकाहारी भोजन
  • बस द्वारा साइटसीन
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • एक अनुभवी टूर गाइड

IRCTC का यह प्रयास है कि यात्रियों को एक सुरक्षित और यादगार ट्रिप का अनुभव मिले। बुकिंग के लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विज़िट कर सकते हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Coorg Hill Station: कर्नाटक में बसा ये हिल स्टेशन, भारत के स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है, जरूर घूमने का करें प्लान

Coorg Hill Station

Coorg Hill Station Summer Vacation: कर्नाटक के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बसा कूर्ग, एक बेहद मनमोहक हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां के घने जंगल, बादलों से ढकी पहाड़ियां, चाय-कॉफी और मसालों के खेत, बहते झरने और शांत माहौल इसे खास बनाते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article