IRCTC Tour: सावन में शिव-भक्तों के लिए IRCTC Offer, कम पैसों में करें शिव ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

IRCTC Tour: सावन का महिना कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। सावन के समय भक्त भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों पर जल चढानें जाते हैं..

IRCTC Tour: सावन में शिव-भक्तों के लिए IRCTC Offer, कम पैसों में करें शिव ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

IRCTC Tour: सावन का महिना कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। सावन के समय भक्त भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों पर जल चढानें जाते हैं। ऐसे में इंडियन रेल्वे शिव भक्तों के लिए एक बहुत ही शानदार ऑफर लाई है। आइए जानतें हैं इस ऑफर के बारे में पूरी डीटेल

सावन का महिना

भगवान शिव के भक्तों के लिए यह जुलाई का महिना बहुत ही खास होने वाला है। जुलाई की 4 तारीख से सावन शुरू हो रहा है जिसमें लोग भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और शिव के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं। सावन मास के समय बहुत ही ज्यादा संख्या में शिवभक्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने और जल चढानें जाते हैं।

भक्तों के लिए IRCTC का ऑफर

भारतीय रेल्वे शिव भक्तों के लिए एक खास ऑफर लाया है जिसके जरिए IRCTC शिव भक्तों को सावन के समय बहुत की कम खर्च में भोलेनाथ के भक्तों को 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगी।

ट्वीट कर साझा की जानकारी

https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1672835961221177346?s=20

IRCTC नें इस ऑफर की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट कर साझा की है। जिसमें बताया गया है की सावन के समय ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आप टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

इन ज्योतिर्लिंगों के कर सकते हैं दर्शन

भारतीय रेल्वे इस ऑफर के जरिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से 27 जुलाई को रवाना करेगी जो सभी सातों ज्योतिर्लिंगों से होकर गुजरेगी। ट्रेन यहां से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को घूमाते हुए वापस ऋषिकेश पहुंचेगी।

कैसे करें बुकिंग

शिव भक्तों को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC के ऐप से टिकट बुकिंग करना होगा। अगर यहां बुकिंग करने में आपको दिक्कत का सामना हो , तो आप किसी भी रेल्वे स्टेशन के टिकट काउन्टर पर जाकर करा इस ऑफर से टिकट बुक करवा सकतें है।

ये भी पढ़ें: 

Tecno Latest Smartphone: बाजार में जल्द लॉन्च होगा Tecno का यह नया मॉडल, जानें इसमें क्या है खास फीचर्स

Health Tips: चेहरे पर निखार चाहते हैं, तो करें इस फल का सेवन

World Biryani Day 2023: भारत में मशहूर इन टॉप बिरयानी को आपनें नहीं चखा तो क्या चखा

World Biryani Day 2023: भारत में मशहूर इन टॉप बिरयानी को आपनें नहीं चखा तो क्या चखा

गुरु पूर्णिमा 2023: Shantikunj Gayatri Parivar में तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा उत्सव शुरू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article