IRCTC Ticket Agent Job: क्या आप करना चाहते है रेलवे के साथ घर बैठे बंपर कमाई ! फटाफट इन डॉक्यूमेंट के साथ करें अप्लाई, जानें कैसे

अब हर कोई हर महीने IRCTC के साथ मिलकर हजारों रूपए की कमाई कर सकते है। जिसके लिए बस यह करना होगा कि, सभी डॉक्यूमेंट पूरे कर (IRCTC) के वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा।

IRCTC Ticket Agent Job: क्या आप करना चाहते है रेलवे के साथ घर बैठे बंपर कमाई ! फटाफट इन डॉक्यूमेंट के साथ करें अप्लाई, जानें कैसे

IRCTC Ticket Agent Job: हर कोई भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करते ही रहते है जहां पर यात्रा के साथ -साथ आपको नौकरी और कमाई करने का मौका मिले तो क्या आप करना चाहेगे। जी हां रेलवे लाया है एक शानदार मौका जिसके जरिए अब हर कोई हर महीने IRCTC के साथ मिलकर हजारों रूपए की कमाई कर सकते है। जिसके लिए बस यह करना होगा कि, सभी डॉक्यूमेंट पूरे कर (IRCTC) के वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा।

जानिए क्या होता है IRCTC टिकट एजेंट का काम

आपको बताते चलें कि, यहां पर देश में करीब 55 फीसदी लोग अप ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं, ऐसे में IRCTC का ऑथराइज्ड टिकट एजेंट बनना आपके लिए फायदेमंद काम होगा। जिसमें टिकट एजेंट का काम यह होगा कि, ये टिकट एजेंट हर तरह के टिकट बुक कर सकते हैं, इसमें तत्काल, वेटिंग लिस्ट और आरएसी शामिल है. एक टिकट बुक करने में एजेंट को अच्छा कमीशन मिलता है। इसमें आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से 20 रुपए प्रति टिकट और अगर एसी क्लास का टिकट बुक कर रहे हैं तो हर टिकट पर 40 रुपए तक का कमीशन मिलेगा. इसके अलावा टिकट के किराए का 1% भी एजेंट को ही जाता है।

जानिए अप्लाई करने के लिए क्या चाहिए

आपको बताते चलें कि, यहां पर अप्लाई करने के लिए आपको कई जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो आपके लिए आवश्यक हो सकते है यहां पर

  • PAN कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • वैलिड ई-मेल आईडी (E-Mail ID)
  • फोटो
  • एड्रेस प्रुफ
  • डेक्लेरेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फॉर्म

जानें कैसे भरे फॉर्म और कितना देना होता है चार्ज

यहां पर वेबसाइट के जरिए अप्लाई करने के लिए आपको प्रोसेस फॉलो करनी पड़ती है जिसमें

  • एक ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें
  • आईआरसीटीसी को साइन किया हुआ एप्लीकेशन और डेकलेरेशन फॉर्म है स्कैन्ड करके भेजें
  • IRCTC आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करेगा
  • IRCTC ID बनाने के लिए 1,180 रुपए भरने होंगे
  • OTP और वीडियो वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट बनेगा
  • डिजिटल सर्टिफिकेट मिलने के बाद आईआरसीटीसी फीस भरनी होगी
  • फीस मिलने के बाद आपको आईआरसीटीसी क्रेडेंशियल मिल जाएंगे

कितना देना होता है चार्ज

  • 1 साल की एजेंसी के लिए 3,999 रुपए
  • 2 साल की एजेंसी के लिए 6,999 रुपए
  • 1 महीने में 100 टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 10 रुपए फीस होगी चार्ज
  • 1 महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 8 रुपए फीस होगी चार्ज
  • 1 महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 5 रुपए फीस होगी चार्ज
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article