/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bansal-news-15.webp)
IRCTC Tatkal Ticket Timing
IRCTC Tatkal Ticket Booking: टैटकल टिकट बुकिंग को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बीच IRCTC ने साफ कर दिया है कि 15 अप्रैल से Tatkal या Premium Tatkal टिकट बुकिंग टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Tatkal Ticket Booking Timing में कोई बदलाव नहीं- IRCTC
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि 15 अप्रैल 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के समय में बदलाव किया जा रहा है। खासकर AC और Non-AC क्लासेस के लिए अलग-अलग टाइमिंग की बातें की जा रही थीं। IRCTC ने इस पर X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर साफ कर दिया कि Tatkal और Premium Tatkal बुकिंग टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्या हैं वर्तमान Tatkal टिकट बुकिंग के समय?
AC क्लासेस (2A, 3A, CC, EC, 3E): बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होती है।
Non-AC क्लासेस (SL, FC, 2S): बुकिंग सुबह 11:00 बजे शुरू होती है।
यह बुकिंग आपकी यात्रा की तारीख से एक दिन पहले होती है (यात्रा के दिन को छोड़कर)।
एजेंट्स के लिए भी बुकिंग समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- MP से नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन, डॉ. अम्बेडकर नगर- नई दिल्ली एक्सप्रेस को हरी झंडी
कहां से करें टिकट बुकिंग?
Tatkal टिकट बुक करने के लिए केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें। ये सुविधा First AC को छोड़कर बाकी सभी क्लासेस के लिए उपलब्ध है।
Tatkal टिकट चार्ज कितना होता है?
द्वितीय श्रेणी (Second Class): बेस किराए का 10% अतिरिक्त शुल्क।
अन्य सभी क्लासेस: बेस किराए का 30% तक अतिरिक्त शुल्क।
ये शुल्क न्यूनतम और अधिकतम सीमा के अनुसार तय होते हैं।
क्या Tatkal टिकट कैंसिल करने पर पैसा मिलता है?
कन्फर्म Tatkal टिकट कैंसिल करने पर रिफंड नहीं मिलता।
लेकिन वेटिंग लिस्ट या कुछ विशेष परिस्थितियों में रेलवे नियमों के अनुसार शुल्क कटकर रिफंड दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Train Cancelled April 2025: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन तारीखों पर रद्द रहेंगी ये ट्रेने
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us