IRCTC Tour Package: गर्मियों में लें सिक्किम और नॉर्थ बंगाल की वादियों का मजा, IRCTC लाया 7 दिन का सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Sikkim North Bengal Tour Package 2025 Price Details Update; अगर आप गर्मियों में किसी ठंडी और खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नॉर्थ बंगाल और सिक्किम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

IRCTC Tour Package: गर्मियों में लें सिक्किम और नॉर्थ बंगाल की वादियों का मजा, IRCTC लाया 7 दिन का सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Tour Package 2025:  अगर आप गर्मियों में किसी ठंडी और खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नॉर्थ बंगाल और सिक्किम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, चाय के बागान, घने जंगल और शांत बहती नदियां हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। ऐसे में IRCTC के साथ घूमने का यह शानदार पैकेज आपकी यात्रा को आरामदायक और शाही बना देगा।

[caption id="attachment_837118" align="alignnone" width="1034"]publive-image सिक्किम की हरी-भरी पहाड़ियां और शांत बहती नदी[/caption]

ये भी पढ़ें : अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा: एयर इंडिया का प्लैन क्रैश, 242 यात्री थे सवार, अमित शाह ने की गुजरात CM से बात

पैकेज का नाम

WONDERS OF SIKKIM WITH ELGIN HOTELS (EHH128)

कुल दिन

6 रात / 7 दिन

गंतव्य (Destinations Covered)

  • दार्जिलिंग (2 रातें)

  • कालिम्पोंग (1 रात)

  • गंगटोक (2 रातें)

प्रस्थान की तारीखें

हर शनिवार – न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन या बागडोगरा एयरपोर्ट से
ब्लैकआउट डेट्स: 9 अक्टूबर – 14 अक्टूबर 2024 और 24 दिसंबर 2024 – 2 जनवरी 2025 तक पैकेज उपलब्ध नहीं रहेगा।

पैकेज शुल्क 

केटेगरीडबल शेयरिंगट्रिपल शेयरिंग
Deluxe₹56,090 प्रति व्यक्ति₹44,850 प्रति व्यक्ति
जगहहोटल का नाम
कालिम्पोंगElgin Silver Oaks या समकक्ष
दार्जिलिंगThe Elgin Darjeeling या समकक्ष
गंगटोकThe Elgin Norkhil या समकक्ष

पैकेज में क्या शामिल है

  • डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के अनुसार होटल में ठहराव

  • इनोवा / ज़ायलो जैसी SUV गाड़ी से ट्रांसफर और साइटसीन

  • MAP प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल

  • ट्रैवल इंश्योरेंस

  • सभी जरूरी टैक्स

    publive-image

पैकेज में क्या शामिल नहीं है

  • हवाई / ट्रेन टिकट

  • व्यक्तिगत खर्च जैसे रूम हीटर, लॉन्ड्री, ड्रिंक्स आदि

  • गाइड शुल्क, एंट्री टिकट, एडवेंचर एक्टिविटीज

  • प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न खर्च

  • कंपनी किसी भी दुर्घटना, हड़ताल या फ्लाइट मिस होने की ज़िम्मेदार नहीं होगी

जरूरी बातें और नियम

  • कम से कम 2 लोगों की बुकिंग पर टूर शुरू होगा

  • तीन लोगों के रूम में एक्स्ट्रा मैट्रेस दी जाएगी

  • 1 से 6 साल के बच्चे को होटल में माता-पिता के साथ फ्री ठहराव, टिकट अतिरिक्त

  • सिक्किम में आधार कार्ड मान्य नहीं – वोटर आईडी / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य

  • त्सोंगो झील के लिए 4 पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य

अगर आप भी प्रकृति के करीब कुछ दिन सुकून के बिताना चाहते हैं, तो इस गर्मी Elgin Hotels के साथ सिक्किम और नॉर्थ बंगाल के सौंदर्य को करीब से महसूस करें। यह सफर आपको जीवनभर याद रहेगा।

ये भी पढ़ें :  Plan Crash: टेक ऑफ के दौरान एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 से ज्याद लोग थे सवार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article