कोरोना महामारी के बाद से ही सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट में दी जाने वाली छूट पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब ये चर्चा फिर ज़ोरो पर है कि अब रियायत को फिर शुरू कर देना चाहिए है जानिए क्या है पूरा मामला –
Indian Railways: कोरोना कल में सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट में दी जाने वाली छूट क्यों ख़तम कि इस पर प्रतक्रिया देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट किया कि रेलवे ने इन छूटों को क्यों रद्द किया है रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोरोना महामारी के कारण रेलवे को काफी घटा सहन पड़ा जिस वजह से ये फैसला लिया था लेकिन रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) वरिष्ठ नागरिकों को यह छूट देना शुरू करेंगे या नहीं इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को लोकसभा में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुआ कहा कि यात्रियों को टिकट में रियायत देना पहले से ही रेलवे पर काफी बोझ बढ़ता है यह कारण था कि वरिष्ठ कैटेगरी के ट्रेन टिकट पर छूट को रद्द कर दी थी, हालांकि इसके बावजूद कुछ लोगों ट्रेन में छूट अभी भी दी जाती है।
रेलवे पर दबाव
रेल मंत्री वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि भारतीय रेलवे पहले से ही कम किराए के कारण वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी श्रेणी के यात्रियों की सेवा और यात्रा लागत का 50 प्रतिशत से अधिक वहन कर रहा है इसलिए वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) सहित सभी श्रेणियों के लिए छूट कवरेज का विस्तार करना सही नहीं है। फ़िलहाल अभी वरिष्ठ नागरिकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।