IRCTC Puri Tour Package: IRCTC एक बार फिर लाया अयोध्या समेत इन तीर्थस्थलों के दर्शन का मौका, स्टैण्डर्ड क्लास में होगा सफ़र

IRCTC Puri Tour Package: IRCTC एक बार फिर लाया अयोध्या समेत इन तीर्थस्थलों के दर्शन का मौका, स्टैण्डर्ड क्लास में होगा सफ़र

IRCTC Puri Tour Package

IRCTC Puri Tour Package

IRCTC Puri Tour Package:  IRCTC एक बार फिर अपने यात्रियों के लिए नॉन-एसी स्लीपर, 3AC क्लास और 2AC क्लास में कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ आगरा से पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ और गया के लिए “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” से यात्रा करवा रहा है।

टूर पैकेज में शामिल बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या शामिल हैं। अगर आप भी पुरी की यात्रा करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का ये पैकज बुक कर सकते हैं।

आज हम आप को इस आईआरसीटीसी पैकेज  के बारे में सभी जानकारी देंगे।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- PURI KOLKATA GANGASAGAR YATRA 

डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, बैद्यनाथ, गंगासागर, गया, कोलकाता, कोणार्क, पुरी, वाराणसी

टूर की अवधि- 9 रातें/10 दिन

मील प्लान- सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन

ट्रैवल मोड- बाय फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 14.09.24 से 23.09.24 तक

इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग?

इस पैकेज को भी आसानी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 में स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी बुक कर सकते है. इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है.

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

क्लास ट्रेन यात्रा सिंगल/ डबल/ ट्रिपलचाइल्ड (5-11)
कम्फर्ट2ARs.38850/-Rs.37300/-
स्टैण्डर्ड 3A Rs.29650/-Rs.28350/-
इकॉनमी SLRs.18000/-Rs.16850/-

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

पुरी, कोलकाता, गंगासागर यात्रा में हमारे साथ शामिल हों और शानदार #भारतगौरव ट्रेन पर सवार होकर #भारत के सबसे पवित्र स्थलों की खोज करें!

https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1828734854214619488

मिलेगी यह सुविधा

टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों को 6 नाश्ते की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: 

IRCTC Tour Package: काशी विश्वनाथ मंदिर और रामलला के दर्शन का मौका! खाना, घूमना, ठहरना आईआरसीटीसी की तरफ से होगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article