IRCTC Mahakumbh Tour Package: आपके लिए आईआरसीटीसी लाया धमाकेदार ऑफर, मात्र इतने में होगी आपकी प्रयागराज कुंभ यात्रा सफल

IRCTC Mahakumbh Tour Package: कुंभ मेला भारत का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जो हर चार साल में चार अलग-अलग शहरों- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.

IRCTC Maharashtra Tour Package

IRCTC Maharashtra Tour Package

IRCTC Mahakumbh Tour Package: कुंभ मेला भारत का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जो हर चार साल में चार अलग-अलग शहरों- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.

यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जलसंगम है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए इकट्ठे होते हैं. लोगों का विशवास है कि यहां स्नान करने से पाप धुल जाते हैं.

अगर आप भी कुंभ में बिना परेशानी के जाने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी का कुंभ पैकेज बुक कर सकते हैं.

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम – महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा

डेस्टिनेशन कवर – वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज

कितने दिन का होगा टूर – 7 रातें/8 दिन

प्रस्थान करने की तारीख –  19 जनवरी 2025

मील प्लान – सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना (केवल शाकाहारी)।

ट्रैवलिंग मोड –  रेल यात्रा

कैटेगरी – इकॉनमी, स्टैण्डर्ड और कम्फर्ट

ये भी पढ़ें: परिवार के साथ बनाएं कच्छ रण उत्सव घूमने का प्लान: IRCTC लाया आपके लिए किफायती टूर पैकेज, मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधा

कितना लगेगा किराया 

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप  इकॉनमी में स्लीपर क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको एडल्ट के लिए 22,635 रूपए और 5 से 11 साल के लिए 21,740 किराया देना होगा.

अगर आप स्टैंडर्ड (3 एसी ) में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको एडल्ट के लिए 31,145 रूपए और 5 से 11 साल के लिए 30,095 किराया देना होगा. वहीं अगर आप  कम्फर्ट (2 एसी ) में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको एडल्ट के लिए 31,145 रूपए और 5 से 11 साल के लिए 30,095 किराया देना होगा.

मिलेगी ये सुविधा 

प्रयागराज में भोजन जैसे सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना (केवल शाकाहारी) प्रदान किया जाएगा। प्रयागराज में आवास कुम्भ क्षेत्र या उसके पास स्थित तंबूओं में क्वाड शेयरिंग आधार पर (एक तंबू में 04 व्यक्ति) उपलब्ध होगा.

सभी श्रेणियों में। प्रयागराज कुम्भ में ठहरने की व्यवस्था तंबूओं की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। यदि तंबू उपलब्ध नहीं होते हैं, तो प्रयागराज कुम्भ की यात्रा वाराणसी से एक दिन की यात्रा के रूप में आयोजित की जा सकती है.

यात्रियों के लिए यात्रा बीमा भी प्रदान किया जाएगा और पेशेवर और मित्रवत यात्रा मार्गदर्शकों की सेवाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें:  सर्दियों में नैनीताल की वादियों से होना है रूबरू: तो IRCTC के साथ बनाएं प्लान; 12 रातें और 13 दिन का पैकेज करें बुक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article