Maha Kumbh 2025: IRCTC लेकर आया प्रयागराज महाकुंभ का किफायती टूर पैकेज, पैकेज में शामिल रहने-खाने की सुविधा

IRCTC Tour Package: इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है।

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025

IRCTC Tour Package: महाकुंभ मेला सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के लिए किसी महान पर्व से कम नहीं है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है।

दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के जरिए आपको प्रयागराज के अलावा काशी और अयोध्या घूमने का भी मौका मिलेगा। यह यात्रा भारत गौरव प्रवासी ट्रेन से की जाएगी।

IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है। यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा। खास बात यह है कि आपको सिर्फ भुगतान करना होगा और उसके बाद यात्रा के दौरान खाने-पीने और रहने की चिंता नहीं करनी होगी। यह पैकेज कोलकाता से शुरू होगा। पैकेज के तहत यात्रा 18 फरवरी, 2024 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में नैनीताल की वादियों से होना है रूबरू: तो IRCTC के साथ बनाएं प्लान; 12 रातें और 13 दिन का पैकेज करें बुक

Destination कवर

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर।

प्रयागराज: कुंभ (त्रिवेणी संगम)।

अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी।

कितना होगा किराया?

टूर पैकेज के शुल्क अलग-अलग होंगे। यह यात्री द्वारा चयनित श्रेणी के अनुसार होगा। इस पैकेज की शुरुआत 19,100 रुपये से होती है। यदि आप इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में यात्रा करते हैं तो आपको 19,100 रुपये देने होंगे।

यदि आप स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 25,100 रुपये का भुगतान करना होगा। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IRCTC लाया महिलाओं के लिए कच्छ का किफायती टूर पैकेज: मिलेंगी खाने-पीने और ठहरने की उत्तम व्यवस्था, ऐसे करें बुक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article