IRCTC Tamilnadu Package: मात्र 5 हजार के टूर पैकेज में लें ऊटी की हसीन वादियों के मजे, ठहरने के साथ ये सुविधा भी मुफ़्त

IRCTC Ooty Tour Package: आईआरसीटीसी ऊटी का शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसमें पर्यटकों को ऊटी, मुदुमलाई और कुन्नूर जैसी जगहों पर घुमाया जाएगा।

IRCTC Ooty Package

IRCTC Ooty Package

IRCTC Ooty Tour Package: आईआरसीटीसी ऊटी का शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसमें पर्यटकों को ऊटी, मुदुमलाई और कुन्नूर जैसी जगहों पर घुमाया जाएगा।

यही नहीं, आपको जेब में सिर्फ 9 हजार रुपए रखने हैं, इतने कम पैसों में आप मस्त प्लेसेस पर घूम सकते हैं। है न बढ़िया? चलिए आपको इस टूर पैकेज के बारे में तमाम जानकारी देते हैं।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

publive-image

पैकेज का नाम- Explore Ooty With IRCTC

डेस्टिनेशन कवर- बॉटोनिकल गार्डन, ऊटी झील, डोडाबेट्टा पीक, चाय संग्रहालय, पायकारा झरना, मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान, कुन्नूर

टूर की अवधि- 3 रात और 4 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

बोर्ड-डीबोर्ड- दिल्ली से ऊटी आना-जाना करेंगे।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

टूर पैकेज की सारी जानकारी

publive-image

पहले दिन पहुंचे चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

देश के किसी भी कोने में आप रहते हों आपको सबसे पहले चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचना है। यहां से आप ट्रेन संख्या: 12671, नीलगिरी एक्सप्रेस द्वारा मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां से सड़क मार्ग से ऊटी।

दूसरे दिन डोड्डाबेट्टा चोटी और चाय बागान

ऊटी में होटल में चेक इन के बाद डोड्डाबेट्टा चोटी और चाय बागान आप घूम सकते हैं। ऊटी झील और वनस्पति उद्यान की यात्रा करेंगे। ध्यान रखें कि इस पैकेज में आप 2 रात नॉन एसी पर रेलवे के अच्छे और मानक कमरों में बिताएंगे।

तीसरे दिन मुदुमलाई में

तीसरे दिन आप मुदुमलाई में घूम सकते हैं। सुबह फिल्म शूटिंग वाले स्थलों, झरनों और झील आदि का दौरा करें। मुदुमलाई के लिए आगे बढ़ें।

वन्यजीव अभ्यारण्य, हाथी शिविर और जंगल सफारी पर जाएं। बाद में होटल में आ जाएं।

चौथे दिन कुन्नूर में

चौथे दिन आप सड़क मार्ग से कुन्नूर जाएं और सिम्स पार्क घूमें। यहां लैम्ब्स रॉक और डॉल्फ़िन नोज़ जैसी जगहों पर घूमें। बाद में सड़क मार्ग से मेट्टुप्लेयम के लिए आगे बढ़ें।

पांचवें दिन लौट आएं

पांचवें दिन मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन लौटें और ट्रेन नंबर 12672 नीलगिरि एक्सप्रेस से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन आएं और वहां से दिल्ली लौट आएं।

इस तरह से करें बुकिंग?

publive-image

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ दिल्ली रेल्वे स्टेशन से कर सकते हैं।

दिल्ली रेल्वे स्टेशन से ऊटी आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

कितना आएगा खर्च

publive-image

दो कैटेगरी में आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. अगर आप सिंगल बुकिंग करते हैं तो इस टूर पैकेज के लिए आपको 26,090 रुपये थर्ड एसी और स्‍लीपर में  24,760 रुपये देने होंगे.

इसी तरह, डबल बुकिंग पर थर्ड एसी में किराया 14,120 रुपये और स्‍लीपर में 12,780 रुपये देने होंगे. ट्रिपल शेयरिंग पर थर्ड एसी में किराया 11,120 रुपये और स्‍लीपर में किराया 9,780 रुपये होगा.

5 से 11 साल के बच्‍चों के लिए बेड के साथ किराया थर्ड एसी में 7,250 रुपये और स्‍लीपर में किराया 5,920 रुपये होगा. इसके अलावा, बिना बेड के किराया थर्ड एसी में 6,640 रुपये और स्‍लीपर में 5,300 रुपये लगेगा.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article