IRCTC Offer : शानदार टूर पैकेज, सिर्फ 1,115 रुपये में करें साउथ की इस खूबसूरत जगह का दीदार, रहना खाना मुफ्त!

IRCTC Offer : शानदार टूर पैकेज, सिर्फ 1,115 रुपये में करें साउथ की इस खूबसूरत जगह का दीदार, रहना खाना मुफ्त!IRCTC Offer: Great tour package, visit this beautiful place of South for just Rs 1,115, stay food free!

IRCTC Offer : शानदार टूर पैकेज, सिर्फ 1,115 रुपये में करें साउथ की इस खूबसूरत जगह का दीदार, रहना खाना मुफ्त!

नई दिल्ली। अगर आप कही घूमने जाने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए खास खबर है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लाया है। इस पैकेज में आपको मात्र 1,115 रुपए में साउथ की खूबसूरत वादियों का दिदार करने का मौका मिलेगा। बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम है हेरिटेज हैदराबाद वन डे टूर (Heritage Hyderabad One Day Tour)

इस तरह रहेगा टूर
आईआरसीटीसी (IRCTC) का यह टूर एक दिन का रहने वाला है। इस पैकेज में आपको हैदराबाद के पर्यटन स्थलों की सैर करने का मौका मिलेगा अगर आप घूमने का शौक रखते हैं और एक दिन का टूर करना चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए बेहत खास है। इस पैकेज में आप हैदराबाद के सुंदर स्मारक, स्वादिष्ट बिरयानी, पारंपरिक व्यंजन समेत कई चीजों का लुफ्त उठा सकते हैं।

इतना देना होगा किराया
अगर आप सिंगल हैं और आईआरसीटी के इस पैकेज को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3320 रुपये देने होंगे, वहीं डबल आक्युपेंसी इस पैकेज किराया 1665 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। वहीं ट्रिपल आक्युपेंसी के लिए रुपये प्रति व्यक्ति आपको 1115 रुपये देना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article