IRCTC OFFER: घूमने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, अब रोज हजार रुपए में घूम सकेंगे गोवा !

IRCTC OFFER: घूमने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, अब रोज हजार रुपए में घूम सकेंगे गोवा !

नई दिल्ली। घूमने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लाया है जिसमें बस हजार रुपए रोज खर्च करके आप गोवा(GOA) घूम सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन ( IRCTC) का यह टूर अगरतला से शुरू होगा। अगर आप भी गोवा घूमना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन ( IRCTC) के इस पैकेज में गोवा (GOA) का लुफ्त उठा सकते हैं।

इस तरह होगा पैकेज
आईआरसीटीसी (IRCTC) का यह शानदार टूर 11 रात और 12 दिन का होने वाला है। यह टूर दो तरह से होगा पहला स्लीपर और दूसरा एसी क्‍लास आईआरसीटीसी (IRCTC) ने 11 दिन के इस टूर का किराया 11340 रुपए रखा है। 11-12 दिन के हिसाब से आपका रोज का 1000 रुपए किराया होगा। वहीं इस टूर की शुरूआत अगरतला से होगी। इसके साथ ही आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्रियों की बोर्डिंग व्‍यवस्‍था की है। यात्री कई अन्य शहरों से भी बोर्डिंग कर सकते हैं जैसे न्‍यूज कूच बिहार, न्‍यूज जलपाई गुड़ी, मालदा टाउन आदि।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1427872294009860100

मिलेगी यह सुविधा
इस पैकेज का किराया 11340 रुपए रखा गया है। जिसमें यात्रियों को किराए के अलावा ब्रेकफास्‍ट, लांच, डिनर और लोकल ट्रांसपोर्ट और रूकने की व्यवस्था दी जाएगी। इसके साथ ही इस टूर में पांच साल से छोटे बच्‍चे का टिकट फ्री है। अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है और इस पैकेज का लाभ लेते हैं तो आपको इसमें बच्चे का किराया देने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article