IRCTC New Website: आज लॉन्च होगी IRCTC की नई वेबसाइट, नए फीचर्स के साथ टिकट बुक करना होगा और आसान

IRCTC New Website Launching: ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) नए साल पर बड़ा तोहफा देने जा रहा है। भारतीय रेलवे आज आईआरसीटीसी (IRCTC) की नई वेबसाइट लॉन्च करेगा। इस नई वेबसाइट में ऐसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है, जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग (ticket booking) और भी आसान हो जाएगा।
आज IRCTC की नई वेबसाइट की लॉन्चिंग रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) करेंगे। इस वेबसाइट से ट्रेनों की बुकिंग सुपरफास्ट हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नई वेबसाइट से एक मिनट में एक साथ 10 हजार से ज्यादा टिकट बुकिंग हो सकेगी। अभी तक एक मिनट में 7500 टिकटें बुक हो पाती हैं।
Join us as we reveal #IRCTC’s upgraded e-ticketing website. Witness the launch LIVE on 31st Dec’20 at 12 noon here. Your #online #booking experience is about to be taken to the next level! #NewYearNewRailway
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 31, 2020
रेल मंत्रालय के मुताबिक, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड होने से यात्री पहले के मुकाबले अब ज्यादा तेजी से टिकट बुकिंग कर सकेंगे। इस वेबसाइट में खान-पान समेत अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा गया है। रेल मंत्री के एक बयान के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट अपग्रेडेशन से टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ेगी। यात्री इस वेबसाइट से मनपसंद खाना भी बुक कर सकेंगे।