IRCTC Kashmir Tour: इस गर्मी अपने बजट में उठाएं कश्मीर की ठंडी वादियों का लुत्फ, मुफ़्त में मिलेंगी ये सारी फैसिलिटी

IRCTC Kashmir Tour : गर्मियों में कई लोग टूर प्लान करते हैं. गर्मियों में घूमने के लिए फेवरेट डेस्टिनेशंस में पहला नंबर आता है पहाड़ों का .

IRCTC Kashmir Tour: इस गर्मी अपने बजट में उठाएं कश्मीर की ठंडी वादियों का लुत्फ, मुफ़्त में मिलेंगी ये सारी फैसिलिटी

IRCTC Kashmir Tour Package: गर्मियों के मौसम में कई सारे लोग फैमिली के साथ टूर प्लान करते हैं. गर्मियों में घूमने के लिए सबसे फेवरेट डेस्टिनेशंस में सबसे पहला नंबर आता है पहाड़ों का या फिर हिल स्टेशन का.

अगर पहाड़ों की बात हो रही हो और कश्मीर (IRCTC Kashmir Tour Package) का जिक्र न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में पहाड़ी वादियों को घूमने का मन बना रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है.

आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सैर कराने के लिए एक किफायती एयर टूर पैकेज लेकर आया है.

आईआरसीटीसी (IRCTC Kashmir Tour Package) कश्मीर के लिए एक सस्ता और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.

यह एक एयर टूर पैकेज है

इसमें श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग घूमने का मौका मिल रहा है. यह एक फ्लाइट पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Package) है, जिसमें आपको फ्लाइट से दिल्ली से श्रीनगर जाने और आने की सुविधा मिलेगी.

कब-कब उठा सकते हैं पैकेज का लाभ

पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Package) का लुत्फ आप 14 जून, 18 जून, 21 जून और 24 जून को उठा सकते हैं.

पैकेज में मिलेंगी ये सारी फैसिलिटी

पैकेज में आपको AC रूम में ठहरने का मौका मिलेगा. एक रात के लिए आपको हाउस बोट में ठहरने की फैसिलिटी भी मिलेगी. इसके साथ ही डल झील में शिकारा राइड की फैसिलिटी भी मिलेगी.

क्या होगा किराया

कश्मीर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 44,010 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 38,620 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 37,060 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article