IRCTC Bali Tour Package: आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ते में बाली घूमने का मौका, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों होगा फ्री

IRCTC Bali Tour Package:अगर आपका भी विदेश घूमने का प्लान है तो अगस्त या सितंबर के महीने में बाली टूर पैकेज के साथ घूमने के प्लान बना सकते हैं।

IRCTC Bali Tour Package: आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ते में बाली घूमने का मौका, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों होगा फ्री

IRCTC Bali Tour Package: अगर आपका भी विदेश घूमने का प्लान है तो अगस्त या सितंबर के महीने में आईआरसीटीसी के बाली टूर पैकेज के साथ घूमने के प्लान बना सकते हैं।

इस पैकेज में न सिर्फ घूमने की बल्कि खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी मिलेगी। जानते हैं कि इंडोनेशिया के बाली जाने आने और पूरे टूर पैकेज के लिए आपको कितना खर्च करना होगा।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

publive-image

पैकेज का नाम- Thrilling Bali with IRCTC ex Lucknow

डेस्टिनेशन कवर- बाली और इंडोनेशिया

टूर की अवधि- 7 दिन और 6 रात

मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 27  अगस्त- 2 सितंबर 2024

बोर्ड-डीबोर्ड- लखनऊ से बेंगलुरु और फिर बेंगलुरु से बाली जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए 4 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

publive-image

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले जाने पर ये लगेगा किराया 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 1,14,900 रुपए किराया रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1,06,400 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1,05,700  रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग शुल्क 

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 1,00,200 और बिना बेड के 92,900 रुपए देने होंगे।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट दोपहर के  लंच और साथ-साथ रात के डिनर की  भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

publive-image

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ 

पैकेज में आपको एसी गाड़ी से सभी जगह जाने और आने की सुविधा मिल रही है। इसमें पैकेज में नार्मल वीजा चार्ज भी शामिल है। सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिल रहा है। इस पैकेज में आपको 4 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article