/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IRCTC-Kashi-Tour-Package.webp)
IRCTC Kashi Tour Package
IRCTC Kashi Tour Package: काशी, जिसे वाराणसी या बनारस के नाम से भी जाना जाता है, भारत का एक प्राचीन और पवित्र शहर है। गंगा नदी के किनारे स्थित यह नगर हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है और इसे "मोक्ष की नगरी" कहा जाता है।
यहां का काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए आते हैं। काशी की तंग गलियां, ऐतिहासिक घाट, और सांस्कृतिक विविधता इसे विशेष बनाते हैं।
अगर आपका मन भी पवित्र काशी नगरी घूमना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का पुरी गंगासागर दिव्य काशी का शानदार पैकेज बुक कर सकतो हैं।
https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1881980525386330548
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – पुरी गंगासागर दिव्या काशी
डेस्टिनेशन कवर – वाराणसी, गया, कोलकाता, पुरी
टूर की अवधि – 8 रातें/9 दिन
मील प्लान – ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड मील्स
ट्रैवल मोड –ट्रैन
डेट – 26 फरवरी 2025
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो इकॉनमी क्लास में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Kashi Tour Package) किराया 16990 रुपये, वहीं कम्फर्ट क्लास में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 31,860 रुपये, कम्फर्ट 2 एसी क्लास में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 39280 रुपये है.
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Kashi Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा
इंडिगो एयरलाइन द्वारा इकोनॉमी क्लास (AMD - IXZ - AMD) में हवाई टिकट।
सभी स्थानान्तरण एवं दर्शनीय स्थल।
परिवहन: स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल टेम्पो ट्रैवलर द्वारा
फेरी/क्रूज़ टिकट और प्रवेश टिकट - पोर्ट ब्लेयर - हैवलॉक - नील द्वीप - पोर्ट ब्लेयर, (प्रीमियम श्रेणी) रॉस द्वीप और नॉर्थ बे द्वीप
आवास श्रेणी: डीलक्स (पोर्ट ब्लेयर में 04 रातें, हैवलॉक में 01 रात, नील द्वीप में 01 रात)
एमएपी भोजन योजना (06 नाश्ता + 06 रात्रि भोजन)
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों का भ्रमण।
यात्रा बीमा, जीएसटी
अधिक जानकारी के लिए
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के बुकिंग और अन्य जानकारियों के लिए आप विभिन्न कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।
अहमदाबाद में क्षेत्रीय कार्यालय 502, 5वीं मंजिल, पेलिकन बिल्डिंग, गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, आश्रम रोड पर स्थित है। वडोदरा में यह सुविधा प्लेटफॉर्म नंबर 1, वडोदरा रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है।
राजकोट के यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1, राजकोट रेलवे स्टेशन पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, सूरत में भी यह सुविधा प्लेटफॉर्म नंबर 1, सूरत रेलवे स्टेशन पर दी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us