Madhyapradesh Tour Package: मात्र 16 हज़ार में IRCTC करवा रहा है मध्यप्रदेश की हेरीटेज यात्रा, फटाफट बुक करें पैकेज

Madhyapradesh Tour Package: अगर आप मध्यप्रदेश घूमना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC शानदार मध्यप्रदेश का हेरिटेज का टूर पैकेज लाया है.

Madhyapradesh Tour Package

Madhyapradesh Tour Package

Madhyapradesh Tour Package: अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं या मध्यप्रदेश घूमना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC शानदार मध्यप्रदेश का हेरिटेज का टूर पैकेज लाया है।

इस पैकेज में आपको मध्यप्रदेश के मुख्य हेरिटेज ग्वालियर, खजुराहो, ओरछा का टूर कर पाएंगे. आपको इस पैकेज में सभी तरह की व्यवस्था मिलेगी. अगर आप इस मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये एक अच्छा ऑप्शन होगा।

पांच दिनों के इस ट्रिप में रहने खाने से लेकर लगभग हर तरह की सुविधा मौजूद है। जान लें पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- हेरिटेज ऑफ़ मध्यप्रदेश

डेस्टिनेशन कवर- ग्वालियर, खजुराहो, ओरछा

टूर की ड्यूरेशन-  5 रात और 6 दिन

मील प्लान- तीन ब्रेकफास्ट

ट्रैवल मोड- ट्रेन, 3AC

प्रस्थान की तारीख- हर शुक्रवार

बोर्ड- डिबोर्ड- यात्रा की शुरुआत काचीगुड़ा (हैदराबाद) रेलवे स्टेशन से होगी।

publive-image

ये भी पढ़ें:  CG Govt Employees DA hike: स्‍वतंत्रता दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को CM का बड़ा तोहफा, DA को लेकर हो सकता है ऐलान!

इस तरह से करें बुकिंग ?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे आप टूर पैकेज की बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ काचीगुड़ा स्टेशन से ले सकते हैं।

publive-image

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

प्रति व्यक्ति पैकेज शुल्क:  1 से 3 यात्री 

इस टूर पैकेज में अगर आप प्रति व्यक्ति ट्विन शेयरिंग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति  22,070 रुपए किराया रुपये देना होगा।

अगर आप प्रति व्यक्ति ट्रिपल शेयरिंग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 16,950 रुपये देना होगा।

अगर आप बिस्तर के साथ बच्चा (5-11 वर्ष) इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 12,770  रुपये देना होगा।

अगर आप बच्चा बिना बिस्तर के (5-11 वर्ष) इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 11,650  रुपये देना होगा।

प्रति व्यक्ति पैकेज शुल्क: (4 से 6 यात्री)

इस टूर पैकेज में अगर आप प्रति व्यक्ति ट्विन शेयरिंग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 18,520 रुपए किराया रुपये देना होगा।

अगर आप प्रति व्यक्ति ट्रिपल शेयरिंग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 15, 730 रुपये देना होगा।

अगर आप बिस्तर के साथ बच्चा (5-11 वर्ष) इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 12, 770  रुपये देना होगा।

अगर आप बच्चा बिना बिस्तर के (5-11 वर्ष) इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 11,650  रुपये देना होगा।

मिलेगी यह सुविधा

आने- जाने के लिए कंफर्म टिकट मिलेगी।

रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

खाने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें : IRCTC Uttrakhand Package: बजट में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को एक्सप्लोर करने का मौका, ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article