IRCTC: सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत केंद्र को देगी आईआरसीटीसी , जानें क्या है वजह

IRCTC: सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत केंद्र को देगी आईआरसीटीसी , जानें क्या है वजहIRCTC: IRCTC will give 50 percent of the facility fee to the center, know what is the reason

IRCTC: सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत केंद्र को देगी आईआरसीटीसी , जानें क्या है वजह

नई दिल्ली। रेलवे ने अपनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग इकाई आईआरसीटीसी से कहा है कि वह अपनी वेबसाइट पर बुकिंग करने के समय लिये जाने वाले सुविधा शुल्क से प्राप्त राजस्व का 50 प्रतिशत हिस्सा रेलवे के साथ साझा करे।

यह व्यवस्था महामारी की शुरुआत के बाद से रोक दी गई थी। आईआरसीटीसी ने सेबी को बताया कि रेलवे ने कहा है कि राजस्व साझा करने की व्यवस्था एक नवंबर से लागू होगी। ग्राहकों से लिया जाने वाला सुविधा शुल्क टिकट के भाड़े में शामिल नहीं होता और यह वेबसाइट के जरिये टिकट बुक करने की आईआरसीटीसी द्वारा सुविधा देने के लिए वसूला जाता है।

इस दिन होगा लगू
कंपनी के मुताबिक राजस्व साझा करने का यह नियम एक नवंबर से लागू किया जाएगा। एक नवंबर के बाद से कंपनी टिकट बुकिंग पर मिलने वाले शुल्क के 59 प्रतिशत को भारतीय रेलवे के साथ साझा करेगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article