IRCTC Hotel Booking: कहीं घूमने का कर रहे प्लान तो सस्ते में बुक करें आईआरसीटीसी से होटल, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

IRCTC Hotel Booking: हर रोज हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं.कोई बस से तो कोई रेल से. अपने बजट के हिसाब से लोग यात्रा करते हैं,

IRCTC Hotel Booking: कहीं घूमने का कर रहे प्लान तो सस्ते में बुक करें आईआरसीटीसी से होटल, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

IRCTC Hotel Booking: मानसून में हर कोई घूमने का प्लान करता है । इस मौसम में घूमने का मज़ा दोगुना हो जाता है। हर रोज हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं. कोई बस से, कोई हवाई जहाज से तो कोई रेल से. अपने-अपने बजट के हिसाब से लोग यात्रा करते हैं।

लेकिन बात अगर यहां भारतीय रेल की करें तो सफर के लिए लाखों लोग इसे चुनते हैं और वो भी खासकर दूर का सफर करने वाले लोग इससे यात्रा करना पसंद करते हैं.

ऐसे में अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं, तो आपके लिए भी भारतीय रेल (Indian Railway)में कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.

इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी सुविधा जो इंडियन रेलवे ने फिर से रेल यात्रियों के लिए सुविधा दी है.

जिससे आप भारत के किसी भी शहर में अपने बजट में होटल बुक कर सकते हैं, जिसमें आपको 3 स्टार से लेकर 5 स्टार तक के कमरे अपनी रेंज के हिसाब से चुनने का विकल्प मिलेगा.

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी

publive-image

IRCTC के ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. IRCTC ने अपने ट्वीट में बताया कि आप सस्ते में भारत के किसी भी शहर में होटल बुक कर सकते हैं. यहां आपको काफी सस्ते में होटल मिल जाएगा.

यहां आप अपने हिसाब से 3 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाले होटल बुक सकते हैं. होटल बुकिंग करने के लिए आपको इस लिंक -https://www.hotel.irctctourism.com/hotel पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC Kashmir Package: मानसून में कश्मीर का बना लें प्लान, रहने, खाने से लेकर घूमना-फिरना सब होगा पैकेज में शामिल

अपने बजट के अनुसार बुक करें होटल

publive-image

IRCTC ऐप के जरिए आप रेल टिकट के अलावा, बस की टिकट, फ्लाइट टिकट, ट्रेन में खाना और होटल बुक कर सकते हैं.  इस ऐप से आप आसानी से मिनटों में होटल बुक करके अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं.

इस ऐप के जरिए आप थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार होटल तक के कमरे बुक कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस (Step by Step of Hotel Booking with IRCTC).

IRCTC की वेबसाइट के जरिए ऐसे बुक कराएं होटल

publive-image

सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.hotel.irctctourism.com/hotel पर विजिट करें.

यहां आपको पहला ऑप्शन ही होटल का दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.

इसके बाद आपको शहर या जिस होटल में आप ठहरना चाहते हैं उसका नाम डालना होगा.

मान लीजिए आप जयपुर डालते हैं तो उसके बाद आपको कितने दिन और कितने लोगों के लिए होटल चाहिए ये डिटेल डालनी होगी.

डिटेल भरने के बाद आपको फाइंड होटल पर क्लिक करना होगा.

आप अपना प्राइज रेट फ्लिटर कर सकते हैं, डिस्काउंट ऑफर पर क्लिक कर सकते हैं.

इसके साथ ही ऑप्शन में 3, 4 और5 स्टार होटल का ऑप्शन चुन सकते हैं.

इसके बाद कंटीन्यू टू बुक पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड IRCTC लॉग इन ID से लॉग इन करें.

फिर अपनी पर्सनल डिटेल डालें और टैरिफ डिटेल चेक करें.

इसके बाद अपना पसंदीदा होटल के लिए पेमेंट करें और आपका होटल बुक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC Ladakh Package: केवल कुछ हजार रुपये में करें लद्दाख की सैर, खाने की फैसिलिटी के साथ रुकने की भी मिलेगी सुविधा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article