IRCTC Gujarat Tour Package: गुजरात के लिए आईआरसीटीसी लाया सस्ता एयर टूर पैकेज, खाने और ठहरने की भी मिलेगी सुविधा

IRCTC Gujarat Tour Package: अगर बात गुजरात की करें तो यह घूमने-फिरने वाले जगहों की कोई कमी नहीं है। यह देश के साफ-सुथरे राज्यों में से एक है।

IRCTC Gujarat Package

IRCTC Gujarat Package

हाइलाइट्स

37,600 रुपए में घूमें ये 5 शहर
आईआरसीटीसी लाया सस्ता टूर पैकेज
ये पैकेज 7 रात और 8 दिन का है

IRCTC Gujarat Tour Package: अगर बात गुजरात की करें तो यह घूमने-फिरने वाले जगहों की कोई कमी नहीं है। यह राज्य देश के साफ-सुथरे राज्यों में से एक है। गुजरात में गांधी जी की जनमस्थली पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, कच्छ, द्वारका मंदिर, वडोदरा समेत कई सारी फेमस जगह है।

आईआरसीटीसी भी हर महीने गुजरात के लिए कई अलग-अलग तरह के पैकेज लॉन्च करता रहा है। सितंबर महीने के लिए भी आईआरसीटीसी एक एयर टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप गुजरात के कई शहर की फेमस जगह अपने बजट में घूम पाएंगे।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- SHRINES OF GUJARAT WITH STATUE OF UNITY EX CHANDIGARH

डेस्टिनेशन कवर- पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, कच्छ, द्वारका मंदिर, वडोदरा

टूर की अवधि- 7 रात और 8 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड-फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 14 सितंबर, 2024

बोर्ड- डिबोर्ड- चंडीगढ़ से अहमदाबाद इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ।

इस तरह से करें बुकिंग?

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ले सकते हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से गुजरात आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले यात्रा का किराया

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 51,800 रुपये लगेगा।

दो लोगों के साथ यात्रा का किराया

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 38,900 रुपये लगेगा।

तीन लोगों के साथ किराया

टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 37,600 रुपये लगेगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया

5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 34,700 रुपए से 20,800 रुपए लगेगा।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

इस टूर पैकेज में टूरिस्ट कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे। वहीं यात्रियों को हर टूरिस्ट स्पॉट पर ले जाने के लिए एसी बस की भी सुविधा और रुकने के लिए एसी होटल भी मिलेंगे।

इसके साथ साथ यात्रियों को सुबह के ब्रेकफास्ट के साथ रात का डिनर भी बिल्कुल मुफ़्त मिलेगा।

गुजरात की खूबसूरती के बारे में 

भारत का गुजरात शहर काफी खूबसूरत है. गुजरात पर्यटन स्थलों के मामले में बहुत समृद्ध है जहां आपको ऐतिहासिक विरासत के साथ-साथ सापूतारा, विल्सन हिल्स, गिरनार जैसे पहाड़ी इलाकों का भी आनंद लेने को मिलता है.

इन सबके बीच एक शहर है जो पहाड़ की तलहटी में बसा है और यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां एक बार घूमने से मन खुश हो जाएगा. आज हम गुजरात के इस पर्यटन समृद्ध शहर के बारे में जानकारी देंगे.

गुजरात में घूमने लायक जगहों की कोई कमी नहीं है. इसलिए गुजरात का पर्यटन (Gujarat Tourism) लगातार विकसित हो रहा है. 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article