नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू IRCTC हो चुका है। ऐसे में लोगों को indian railway आसानी से को देखते mp hindi news रेल में बैठने के लिए सीट मिले। IRCTC जी हां लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने कुछ मार्गों पर एसी के पेसेंजर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए थर्ड एसी और फर्स्ट एसी की एक्ट्रा कोचेज लगाने का फैसला लिया है इसमें जिसकी बुकिंग अभी से शुरु हो चुकी है। ऐसे में यदि आप भी इस यात्रा पर जाने की तैयारी में है तो बिना देरी करें इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच –
- बनारस से 02 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22535 बनारस-रामेश्वरम् एक्सप्रेस एवं रामेश्वरम से 05 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22536 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाये जाएंगें। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
- मऊ से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्दविहार एक्सप्रेस एवं आनन्दविहार से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्दविहार-मऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे। जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
- आनन्द विहार से 14 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 15058 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गोरखपुर से 15 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जायं परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
- मऊ से 13 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 22539 मऊ-आनन्दविहार एक्सप्रेस एवं आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
IRCTC 2 August Cancelled Train : आज नहीं चलेगी 177 ट्रेनें, यहां जाकर चेक करें लिस्ट, ये है तरीका