न्यू ईयर के लिए बनाएं गोवा का प्लान: आईआरसीटीसी आपके लिए लाया सस्ता गोवा टूर पैकेज, रहना-खाना फ्री, आज ही करें बुकिंग

IRCTC Goa New Year 2025 Holiday Package Details Update; गोवा एक ट्रॉपिकल स्वर्ग है, जो नवंबर से फरवरी तक सर्दियों में एक सुंदर स्थल में बदल जाता है. यहां का मौसम बहुत ही सुहाना रहता है, जो समुद्र तटों पर आराम, वाटर गेम्स और पार्टीज के लिए फेमस है

IRCTC Goa Tour Package

IRCTC Goa Tour Package

IRCTC Goa Tour Package: गोवा एक ट्रॉपिकल स्वर्ग है, जो नवंबर से फरवरी तक सर्दियों में एक सुंदर स्थल में बदल जाता है. यहां का मौसम बहुत ही सुहाना रहता है, जो समुद्र तटों पर आराम, वाटर गेम्स और पार्टीज के लिए फेमस है. इस समय गोवा क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारियां होती हैं.

जिससे यहां का वातावरण और भी अच्छा हो जाता है. अगर आपको भी नाईट पार्टीज और सी फ़ूड पसंद है तो आप आईआरसीटीसी का शानदार टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.

आज हम आपको इस गोवा टूर पैकेज की सभी डिटेल्स देंगे.

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- गोवा वेकेशन एक्स इंदौर

प्रस्थान करने की तारीख –16 जनवरी 2025

डेस्टिनेशन कवर- उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा

कितने दिन का होगा टूर – 3 रातें/4 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

क्लास- कम्फर्ट

मील प्लान- नाश्ता रात का खाना

इस लिंक से बुक करें पैकेज: https://www.irctctourism.com/pacakage_ 

यह भी पढ़ें:  IRCTC Kashmir Tour Package: सस्ते में कश्मीर घूमने का बढ़िया चांस, सस्ती फ्लाइट टिकट के साथ फ्री में होगा रहना और खाना

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 40,150 रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 33,150 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 31,700 रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया 

बता दें कि इस ट्रिप पर बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बेड लेकर  ट्रेवल करते हैं तो आपको 25,750 रूपए किराया देना होगा.

वहीं अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बिना बेड के ट्रेवल करते हैं तो आपको 25,010 रूपए किराया देना होगा.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भोपाल-बिलासपुर रेल मंडल की लगभग 20 ट्रेनें रद्द, 2 के बदले गए रुट, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article