IRCTC Chennai-Shirdi Package: अब मात्र 3,400 रुपए में करे शिरडी साई बाबा के दर्शन ! आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज

आप शिरडी साई बाबा के दर्शन करना चाहते है तो आईआरसीटीसी के चेन्नई-शिरडी पैकेज में आपको साई बाबा के तीर्थस्थान के दर्शन करना खुश कर सकता है।

IRCTC Chennai-Shirdi Package: अब मात्र 3,400 रुपए में करे शिरडी साई बाबा के दर्शन ! आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज

IRCTC Chennai-Shirdi Package: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करने और तीर्थ स्थानों की सैर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है जहां पर आप शिरडी साई बाबा के दर्शन करना चाहते है तो आईआरसीटीसी के चेन्नई-शिरडी पैकेज में आपको साई बाबा के तीर्थस्थान के दर्शन करना खुश कर सकता है। जानिए कैसा है आईआरसीटीसी का टूर पैकेज।

हर बुधवार को कर सकते पैकेज में यात्रा

आपको बताते चलें कि, चेन्नई-शिरडी पैकेज में आपको तीन रात और चार दिन का फुली पैकेज मिलेगा। जिसमें आप हर बुधवार को यात्रा कर सकते हैं। जिसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है तो वहीं पर यह पैकेज एक मार्च से शुरू होगा जिसमें चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर होगी. पैकेज के तहत आपको स्लीपर या 3 ए.सी कोच में सफर कर सकते हैं. पहले दिन सुबह चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी होगी. दूसरे दिन सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर आप साईनगर शिरडी पहुंचेंगे. आपको होटल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. होटल चेक इन के बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। अगले दिन सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर साई नगर रेलवे स्टेशन पर साइनगर चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना हो जाएंगे.चौथे दिन सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आप चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे. आईआरसीटीसी के चेन्नई-शिरडी पैकेज में आपको एक जगह से दूसरी जगह पर नॉन ए.सी. गाड़ी से छोड़ा  जाएगा. आपको एक रात साईनगर शिरडी में रहने के लिए होटल की व्यवस्था होगी. हालांकि, आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था खुद करनी होगी. इसके अलावा रास्ते में भी किसी भी खाने का खर्चा आपको देना होगा. होटल ए.सी और नॉन ए.सी दोनों होंगे.

जानिए इस पैकेज की क्या है कीमत

आपको बताते चलें कि, यहां पर शिरडी की यात्रा करने के पैकेज की कीमत आपको जानना जरूरी है जिसमें स्टैंडर्ट पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत प्रति व्यक्ति 5100 रुपए है. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 3,550 रुपए है. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति पैकेज की कॉस्ट 3,400 रुपए है. यदि आपके साथ पांच से 11 साल तक का बच्चा है तो बेड के साथ पैकेज की कॉस्ट 3,100 रुपए और बिना बेड 2,360 रुपए है. कंफर्ट पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत 7,900 रुपए है. डबल ऑक्यूपेंसी की 6,350 रुपए और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 6,210 रुपए है. पांच से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ पैकेज की कीमत 5,920 रुपए और बेड के बिना पैकेज की कीमत 5,175 है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article