IRCTC Down: अचानक डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट, यात्रियों को टिकट बुकिंग करने में आई परेशानी

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर आप अगर टिकट बुक करते है तो आपको दिक्कत उठाना पड़ सकता है।

IRCTC Down: अचानक डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट, यात्रियों को टिकट बुकिंग करने में आई परेशानी

IRCTC Down: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर आप अगर टिकट बुक करते है तो आपको दिक्कत उठाना पड़ सकता है। यहां पर आईआरसीटीसी आज डाउन हो गया है।

तकनीकी कारणों से हुआ डाउन

आपको बताते चलें, IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी है इसमें तकनीकी कारणों से टिकट सेवा उपलब्ध नहीं है। हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी हम सूचित करेंगे।

नंबर और ईमेल आईडी की शेयर

आपको बताते चलें, आईआरसीटीसी की साइट पर विजिट करने के बाद मैसेज आ रहा है कि 'मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। बाद में कोशिश करें। रद्दीकरण/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।' एप ओपन करने पर मैसेज मिल रहा है कि रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता है, कृपया कुछ समय बाद कोशिश करें।

पढ़ें ये भी

Odisha Weather Alert: ओडिशा में फिर भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आईएमडी का ताजा बुलेटिन

Amarnath Yatra: आज यात्रा के लिए रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

MP News: दलितों को साधने में जुटी BJP, संत रविदास समरसता यात्रा का CM आज करेंगे शुभारंभ

India and West Indies Test Series: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवें दिन का खेल,भारत ने 1-0 से जीती श्रृंखला

Jaideep Ahlawat: परफेक्ट कार्गो पैंट पाकर खुश हुए एक्टर जयदीप, लिया सोशल मीडिया का सहारा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article