Iran Controversy: ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर बातचीत से किया इनकार

ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर बातचीत से किया इनकार, Iran controversy refuses to negotiate a nuclear deal with America

Iran Controversy: ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर बातचीत से किया इनकार

वाशिंगटन। (एपी) बाइडन प्रशासन ने रविवार को कहा कि वह ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते को लेकर बातचीत करने के लिए तैयार है, जबकि ईरान (Iran Controversy) ने समझौते को लेकर अमेरिका और अन्य भागीदारों के साथ बैठक में शामिल होने के यूरोपीय संघ के आमंत्रण को ठुकरा दिया है। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वार्ता में शामिल नहीं होने के फैसले से अमेरिका निराश है लेकिन वह वार्ता के प्रारूप और ढांचे को लेकर लचीला रूख अपना रहा है और राजनयिक प्रक्रिया के तहत यूरोपीय संघ के आमंत्रण को ठुकराने के ईरान के फैसले पर भी गौर कर रहा है।

अमेरिका इस दिशा में आगे के कदम को लेकर अन्य सहयोगी देशों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और यूरोपीय संघ के साथ विचार-विमर्श करेगा। इससे पहले रविवार को ईरान ने वार्ता के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि बैठक के लिए यह सही समय नहीं है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका ईरान के साथ हुए समझौते में फिर से शामिल होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में समझौते से अमेरिका के बाहर होने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article