हाइलाइट्स
-
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार
-
इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के वित्त मंत्री भी थे सवार
-
उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को नया राष्ट्रपति बनाने की चर्चा
Iran President Raisi News: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलिकॉप्टर रविवार, 19 मई को एक हादसे का शिकार हो गया,
जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। रईसी के साथा हेलिकॉप्टर में देश के वित्त मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर अभी भी लापता है। ईरान के गृहमंत्री का कहना है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
उधर, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रही है। हालांकि, रेस्क्यू के लिए कई ड्रोन क्षेत्र में भेजे गए हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को नया राष्ट्रपति बना दिया गया है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
ईरानी मिडिया IRNA के मुताबिक, हादसा अजरबैजान के साथ सीमा साझा करने वाले ईरानी शहर जोल्फा में हुआ।
दरअसल, रईसी एक बांध का उद्घाटन कर अजरबैजान से ईरान लौट रहे (Iran President Raisi News) थे।
पूरी घटना की पुष्टि ईरान के आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने भी की है।
बताते हैं यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में जोल्फा शहर के पास हुई।
Iran के राष्ट्रपति को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, घटनास्थल पर भेजी गई रेस्क्यू टीम@raisi_com#Iran #ebrahimraisi #helicoptercrash #Iranpresident pic.twitter.com/oyzDVJWSGg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 19, 2024
IRNA के मुताबिक राष्ट्रपति (Iran President Raisi News) के काफिले से लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
रईसी समेत सभी सुरक्षित बताए गए हैं। हालांकि, हेलिकॉप्टर की लैंडिंग में गड़बड़ी क्यों आई इसकी वजह सामने नहीं आई है।
घटनास्थल के लिए रेस्क्यू टीम रवाना
ईरान के राष्ट्रपति रईसी (Iran President Raisi News) के साथ हेलिकॉप्टर में देश के वित्त मंत्री भी सवार थे।
पूर्वी अजरबैजान क्षेत्र में हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग कराई गई। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेज दी गई है।
काफिले में शामिल तीन हेलिकॉप्टरों में से दो सुरक्षित
तेहरान टाइम्स के मुताबिक, ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे,
जिनमें से दो अपने डेस्टिनेशन पर सही सलामत पहुंच गए, लेकिन एक दुर्घटना का शिकार हो गई।
इराक ने रईसी के हेलिकॉप्टर को ढूंढने में मदद का ऑफर दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने कहा है कि हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से क्रैश हुआ।
वहीं हादसे को देखते हुए इराक की सरकार ने रईसी के हेलिकॉप्टर को ढूंढने के लिए मदद की पेशकश की है।
ईरान में कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई
ईरान के उप-राष्ट्रपति भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं।
वहीं सरकार के प्रवक्ता अली बरादोरी जहरोमी ने बताया कि कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है।
मामले से जुड़े सभी अपडेट्स पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है।
घटना पर अमेरिका की भी नजर
दूसरी तरफ, रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबरों के बीच अमेरिका का बयान भी सामने आया है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
जानें कौन हैं इब्राहीम रईसी?
साल 2021 में कट्टरपंथी नेता इब्राहीम रईसी ईरान के राष्ट्रपति बने थे। राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने से पहले भी कई वजहों से इब्राहीम रईसी चर्चाओं में रहे।
वे सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के करीबी माने जाते हैं। माना जाता है कि वह ही खामनेई के उत्तराधिकारी होंगे।
सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में उनकी भूमिका और ‘डेथ कमीशन’ चीफ रह चुके हैं।
रईसी पर अमेरिका ने लगा रखी हैं पाबंदियां
इब्राहीम रईसी पहले ईरानी राष्ट्रपति हैं, जिन पर पदभार संभालने से पहले ही अमेरिका प्रतिबंध लगा चुका है।
इसकी वजह 1988 में हुई राजनीतिक कैदियों की सामूहिक हत्या है।
कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने 1980 के दशक में राजनीतिक कैदियों की सामूहिक फांसी में इब्राहीम रईसी की भूमिका पर चिंता जता चुके हैं।