Iran Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता, 7 की मौत, लगभग 450 लोग जख्मी

Iran Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता, 7 की मौत, लगभग 450 लोग जख्मी Iran Earthquake: Earth shook due to strong tremors of earthquake, 5.9 intensity on Richter scale, 7 killed, about 450 people injured sm

Earthquake: 24 घंटे में दो बार भूकंप के झटके से दहला राज्य, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Iran: ईरान में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है। भूकंप का केंद्र रहा उत्तर पश्चिमी ईरान यहां के खोय शहर में (Earthquake in Khoy City) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ईरान की मीडिया के अनुसार जो खबरें निकल कर आ रही है उसमे बताया जा रहा है की भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 450 लोग जख्मी हुए है।

आपको बतादें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.9 मापी गई है। ईरानी कि एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप के झटके काफी तेज थे और ये ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। अभी फ़िलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार शनिवार को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम ईरान के अजरबैजान प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और लगभग 450 लोग इस घटना में घायल हुए है। कई घर ऐसे है को क्षतिग्रस्त हुए है । रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के शहर इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article