iQoo 12 and iQoo 12 Pro: भारत में AI जेनरेटिव के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये दो फोन, जानिए स्पेसिफिकैशन

iQoo 12 and iQoo 12 Pro: आईक्यू जल्द ही अपने दो नए फोन iQoo 12 और iQoo 12 Pro भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है.

iQoo 12 and iQoo 12 Pro: भारत में AI जेनरेटिव के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये दो फोन, जानिए स्पेसिफिकैशन

iQoo 12 and iQoo 12 Pro: आईक्यू जल्द ही अपने दो नए फोन iQoo 12 और iQoo 12 Pro भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. ये दोनों फोन्स AI बेस्ट पहले फोन होंगे. दोनों फोन्स लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होंगे.

इन दोनों ही फोन्स में 144HZ का रिफ्रेश रेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. वहीं इन दोनों फोन iQoo 12 Pro में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4980mAh की बैटरी दी जा सकती है.

तो आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकैशन के बारे में:

इस दिन लॉन्च होगा

Weibo की पर शेयर की गई आईक्यू की पोस्ट के अनुसार iQoo 12 और iQoo 12 Pro फोन्स में पहली बार जेनरेटिव AI का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही iQoo 12 और iQoo 12 Pro फोन्स को भारतीय समय के अनुसार 7 नवंबर को शाम 4.30 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.

स्पेसिफिकेशन

स्टोरेज

लीक्स की मानें तो ये दोनों फोन 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आएंगे. इनमें एंड्रॉइड 14 के साथ-साथ 2K रेजोल्यूशन और 144Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. इनमें सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.

कैमरा

उम्मीद है ki iQoo 12 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा जो OmniVision OV50H सेंसर, OIS से लैस होगा. जबकि दूसरा 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर है. यह अल्ट्रा-वाइडए-एंगल लेंस है. तीसरा 64 मेगापिक्सल का OV64B टेलिफोटो सेंसर है जो 3x जूम के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: 

12th Fail Day 3 Collection: वीकेंड में विक्रांत की फिल्म को मिला रिस्टार्ट, तीसरे दिन की इतनी कमाई

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में लगातार इजाफा, जानें आज के रेट

Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में ट्रेन हादसा, 2 पैसेंजर ट्रेन में टक्कर, हादसे का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इतना मुआवज़ा

MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा, आज CM शिवराज नामांकन भरेंगे

Chia Vs Sabja Seeds: वेट लॉस के लिए क्या है ज्यादा बेहतर चिया सीड्स या तुलसी के बीज? जानें दोनों के फायदे और खाने का तरीका

iQoo 12 and iQoo 12 Pro, iQoo 12 and iQoo 12 Pro Smartphone, Smartphone, Smartphone Launched In India, iQoo 12 and iQoo 12 Pro Launched In India, iQoo 12 Launch,  iQoo 12 Pro Launch, Tech News, Phone News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article