MP IPS Transfer List : मध्य प्रदेश में IPS के बड़े स्तर पर तबादले, सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा भेजा

MP IPS Transfer List : मध्य प्रदेश में IPS के बड़े स्तर पर तबादले, सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा भेजा,

MP IPS Transfer List : मध्य प्रदेश में IPS के बड़े स्तर पर तबादले, सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा भेजा

भोपाल। MP Transfer List मध्य प्रदेस गृह विभाग द्वारा कुल 75 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांस्फर की लिस्ट जारी की गई है, जिनमें 21 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। सचिन अतुलकर को भोपाल से छिंदवाड़ा भेज दिया गया है। वहीं अवधेश कुमार गोस्वामी को भोपाल का नया एसीपी बनाया गया है। मोनिका शुक्ला के लिए भोपाल ग्रामीण डीआईजी रेंज का चार्ज दिया गया है। इसके साथ ही अमित कुमार के लिए क्राइम ब्रांच का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मंडला, रतलाम, बड़वानी, छतरपुर, दतिया, ग्वालियर, निवाड़ी, उज्जैन, सिंगरौली, टीकमगढ़, हरदा, जबलपुर, गुना, अलीराजपुर, आगर मालवा, धार, बैतूल, खंडवा, देवास, अशोकनगर, शाजापुर जिले के एसपी बदले गए हैं।

जरूर पढ़ें-MP Transfer List : मध्य प्रदेश में तहसीलदारों और भू-अभिलेख अधिकारियों का प्रमोशन और तबादले, लिस्ट जारी

सचिन अतुलकर

Sachin Atulkar IPS (@SachinAtulkar_) / Twitter

साल 2007 में 23 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बने। इनके नाम सबसे कम उम्र में आईपीएस अधिकारी बनने का रिकॉर्ड दर्ज है। Youngest IPS Officer अतुलकर अपनी फिटनेस व वर्कआउट के लिए मशहूर हैं। IPS Sachin Atulkar

मोनिका शुक्ला

मोनिका शुक्ला अपनी दबंगता के लिए जानी जाती हैं। किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों से निपटने में उनकी अहम भूमिका थी। वे भोपाल में भी पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश कर रही उग्र भीड़ में अकेले ही काबू पाने में सफल रही थीं। पढ़ना उनका शौक है।

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article