पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग का नोटिस, 24 घंटे का समय

भोपाल. पत्नी से मारपीट संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीजी लोक अभियोजन के पद से हटाए गए आइपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब—तलब किया है। 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर शासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 27 व 28 सितंबर 2020 को दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें पूर्व डीजी लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी के साथ मारपीट का दावा किया गया था। इस वीडियो के वायरल होते ही कई सामाजिक संस्थाएं और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सक्रिय हुए। इस समय उपचुनाव की तैयारियों भी चल रही हैं। ऐसे माहौल में इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए शासन ने आरोपी अधिकारी को पद से अविलम्ब कार्यमुक्त कर दिया। महिला आयोग ने भी तुरंत संज्ञान लिया। शाम होते—होते गृह विभाग ने आइपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को शो—कॉज नोटिस देते हुए जवाब मांगा है।
शासन ने डीजी के इस कार्य को प्रथम दृष्टया अनैतिक आचरण व घरेलू हिंसा मानते हुए अखिल भारतीय सेवा अनुशासन अपील नियम 1969 के नियम 10 के तहत स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। यदि संबंधित अधिकारी 29 सितंबर 2020 शाम 5.30 बजे तक स्पष्टीकरण् प्रस्तुत नहीं करता है तो नियमानुसार एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।