भोपाल। IPS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है। जिसके तहत प्रदेश के दो आईपीएस को प्रमोशन दिया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक संजय कुमार झा, स्पेशल DG परिवहन आयुक्त, ग्वालियर और गोविंद प्रताप सिंह, स्पेशल DG अअवि PHQ भोपाल बनाए गए हैं।