छत्तीसगढ़ IPS ट्रांसफर: धर्मेंद्र सिंह छवई कवर्धा के नये पुलिस अधीक्षक बने, बीजापुर और दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी बदले

CG IPS Transfer: कवर्धा के एसपी और बीजापुर और दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी बदले

Chhattisgarh IPS Transfer

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में 4 आईपीएस की तबादले का आदेश जारी हुआ है। राज्य सरकार ने कवर्धा (कबीरधाम) एसपी राजेश अग्रवाल का तबादला कर दिया है और उनकी जगह धर्मेंद्र छवई को नया एसपी नियुक्त किया है। राजेश अग्रवाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके अलावा, एडिशनल एसपी मयंक गुर्जर और पूजा कुमार को भी बदला गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1861074476365934872

देखें पूरी लिस्ट

publive-image

ये भी पढ़ें: रायपुर में पथ विक्रेता संघों ने खोला मोर्चा: पथ विक्रेता कानून लागू करने निकाली पदयात्रा, कमीशनखोरी का लगाया आरोप

धर्मेंद्र सिंह छवई कवर्धा के नया एसपी बने, राजेश अग्रवाल को PHQ भेजा

गृह (पुलिस) विभाग के आदेश के मुताबिक कवर्धा एसपी राजेश अग्रवाल को पुलिस मुख्यालय (PHQ) में सहायक पुलिस महनिरीक्षक (AIG) पदस्थ किया गया है। वहीं धर्मेंद्र सिंह छवई को कवर्धा का नया एसपी बनाया गया है। छवई वर्तमान में 15वीं बटालियन बीजापुर में कमांडेंट हैं। एडिशनल मोहला मानपुर मयंक गुर्जर को बीजापुर भेज दिया गया है। इसी तरह एडिशनल एसपी पूजा कुमार को बीजापुरसे दंतेवाड़ा ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जरूरी: परिवहन आयुक्त ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का होगा पालन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article