IPS Officer Salary : भारत में हर साल लाखों छात्र संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ हजार छात्रों को ही सफलता मिलती है। यूपीएससी एग्जाम पास करने के बाद ही भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का चयन होता है, जिनकी जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की होती है। अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है और उन्हें अन्य क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।
इतनी मिलती है सैलरी
किसी भी आईपीएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56 हजार 100 रुपए होती है और डीजीपी बनने के बाद ये 2 लाख 25 हजार रुपए हो जाती है। आईपीएस अधिकारियों को अन्य विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं। सबसे पहले तो किसी भी आईपीएस को रहने के लिए एक घर मिलता है। घर का साइज उनके पद के आधार पर निर्धारित होता है। वहीं, एक सरकारी वाहन भी दिया जाता है। कार भी पद के हिसाब से मिलती है।
मिलती है ये भी सुविधाएं
आईपीएस अधिकारियों को विशेष स्टाफ भी दिया जाता है। स्टाफ में सिक्योरिटी गार्ड, हाउस हेल्प और ड्राइवर शामिल होता है। मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिसमें वह अपना इलाज कहीं भी करवा सकते हैं। कई बार इलाज का खर्चा पूरा दिया जाता है तो कई बार कुछ हिस्सा ही मिलता है। फोन और बिजली के बिल का खर्चा भी सरकार द्वारा दिया जाता है। आईपीएस अधिकारी को पेंशन भी दी जाती है। किसी भी आईपीएस अधिकारी को सबसे ज्यादा पावर डीजीपी या कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर जाकर मिलती है।