IPS Officer Honey Trap : सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में एक खूबसूरत लड़की घुड़सवारी करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हसीना के जाल में एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे के पूरे 6 आईपीएस अधिकारी फंसकर करोड़ों रूपये गंवा चुके है। लेकिन हैरानी की बात तो यही है कि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है। मामला गुजरात का है।
मध्यप्रदेश की है ये हसीना
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि गुजरात में आईपीएस अधिकारियों से करोड़ो की ठगी करने वाली यह हसीना मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। लड़की ने करीबी 8 माह पहले गुजरात के गांधीनगर के एक घुड़सवारी अकेडमी में दाखिला लिया था। उसी दौरान सोशल मीडिया पर लड़की के जाल में एक युवा आईपीएसा अधिकारी फंस गया था। कुछ दिनों के बाद हसीना ने आईपीएस को हनीट्रैप कर लिया हैं और उससे लाखों रूपए लूट लिए।
हसीना के जाल में फंसे 6 आईपीएस
बताया जा रहा है कि इस हाईप्रोफाइल मामले में करीब 6 आईपीएस फंस चुके है जिनमें से एक के घर तक मामला पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि उस आईपीएस अधिकारी की हाल ही में शादी हुई थी। हनीट्रेप में फंसने के बाद इस आईपीएस अधिकारी ने अबतक इस हसीना को करीब 1 करोड़ रूपये दे चुका है। खबर है कि मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस हसीना के खिलाफ मामला दर्ज कराने को तैयार नहीं है। तो वही पुलिस भी कोई भी कदम उठाने से कतरा रहा है।