IPS की पहली पोस्टिंग से पहले मौत: असिस्टेंट एसपी का चार्ज लेने से पहले सड़क हादसे में मौत, पिता MP के देवसर में एसडीएम

IPS Harshvardhan Singh Death: मध्यप्रदेश के देवसर में पदस्य एसडीएम अखिलेश सिंह के आईपीएस बेटे हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।

IPS की पहली पोस्टिंग से पहले मौत: असिस्टेंट एसपी का चार्ज लेने से पहले सड़क हादसे में मौत, पिता MP के देवसर में एसडीएम

IPS Harshvardhan Singh Death: मध्यप्रदेश के देवसर में पदस्य एसडीएम अखिलेश सिंह के आईपीएस बेटे हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि आईपीएस हर्षवर्धन का प्रशिक्षण हाल में पूरा हुआ है। उनकी पोस्टिंग कर्नाटक के हासन में हुई थी। जहां ज्वाइनिंग करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस थे

सिंगरौली के देवसर में पदस्थ एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे हर्षवर्धन का UPSC के जरिए आईपीएस में चयन हुआ था। वे 2023 बैच के आईपीएस थे। उनकी हाल ही में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी हुई थी। हर्षवर्धन को पहली पोस्टिंग में कर्नाटक के हासन जिले में बतौर एडीशनल एसपी की जिम्मेदारी मिली थी।

बताया जाता है कि आईपीएस हर्षवर्धन सिंह ज्वाइनिंग के लिए रविवार को मैसूर से कार से हासन के लिए निकले थे। इस दौरान हासन से करीब 45 किमी पहले कार का टायर फट गया और कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में हर्षवर्धन की मौत हो गई।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1863449960206733710

परिवार रीवा में रहता है

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अखिलेश सिंह और परिवार के अन्य सदस्य हासन के लिए रवाना हुए। आईपीएस हर्षवर्धन का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा।

एसडीएम अखिलेश का परिवार बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला है। नौकरी के सिलसिले में एमपी में रहते हैं।

यह भी पढ़ें:MP शूटिंग एकेडमी में सुसाइड: खेल अधिकारीक के बेटे ने खुद को मारी गोली, गन नीचे रख पैर से अंगूठे से दबाया ट्रिगर

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आईपीएस हर्षवर्धन की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मप्र के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस हर्षवर्धन का सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

सीएम ने कहा, 'भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह से चले जाना राष्ट्र के लिए क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष और शांति प्रदान करें।'

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने आईपीएस हर्षवर्धन की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हासन के पास सड़क दुर्घटना में 2023 बैच के आईपीएस हर्षवर्धन की मौत हो गई। देश ने एक समर्पित युवा अधिकारी खो दिया है।

यह भी पढ़ें:Indore में लॉरेंस विश्वनोई गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, शराब के ट्रेक को हाईजैक करने की थी योजना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article