हाइलाइट्स
-
GT का लीग में सबसे कम 89 स्कोर
-
8.5 ओवर में DC ने जीता मुकाबला
-
9वें स्थान से छठवें नंबर पर आई DC
GT Vs DC IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया।
दिल्ली (GT Vs DC IPL 2024) की टीम ने 90 रनों का लक्ष्य मात्र 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 10 बॉल पर 20, शाई होप ने 10 बॉल पर 19 और कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली। वहीं संदीप ने दो विकेट चटकाए।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के अहमदाबाद में खेले गए 32वें मुकाबले में दिल्ली (GT Vs DC IPL 2024) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। दिल्ली की शानदार गेंदबाजी के आगे गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई।
गुजरात टाइटंस ने इस लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल भी टीम दिल्ली के खिलाफ ही 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
मुकेश ने चटकाए तीन विकेट
दिल्ली (GT Vs DC IPL 2024) की ओर से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। वहीं टीम के ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को 2-2 विकेट मिले।
अक्षर पटेल और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिया। एक बल्लेजाब रनआउट भी हुआ।
गुजरात टाइटंस की लड़खड़ाई पारी
दिल्ली कैपिटल्स (GT Vs DC IPL 2024) के गेंदबाजों के आगे अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस बिखर गई। गुजरात से राशिद खान ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और 31 रन बनाए।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए और पूरी टीम 89 रन पर सिमट गई।
पॉइंट्स टेबल पर तीन अंक की छलांग
गुजरात टाइटंस (GT Vs DC IPL 2024) को हराकर दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें से छठवें नंबर पर आ गई है। ऋषभ पंत की टीम को तीन स्थान का फायदा हुआ है।
दिल्ली के ने कुल 7 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं। टीम चार मैच हार चुकी है। इधर गुजरात टाइटंस (GT Vs DC IPL 2024) टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है। गुजरात ने 7 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि चार मैच में गुजरात को हार झेलना पड़ी है।
ये खबर भी पढ़ें: Mobile Hack: सावधान… यदि आप ऐसे लेते हैं Selfie तो खाली हो सकता है आपका Bank अकाउंट !
सुमित ने लगाया विजयी चौका
गुजरात टाइटंस की ओर से दिल्ली को दिए मात्र 89 रनों के लक्ष्य को डीसी ने आसानी से पीछा कर लिया। दिल्ली ने 90 रन का टारगेट मात्र 8.5 ओवर में ही चेज कर लिया।
नूर अहमद के ओवर की 5वीं बॉल पर सुमित कुमार ने चौका जड़ा और टीम को जीत दिला दी। वे 9 रन पर नाबाद रहे, जबकि कप्तान ऋषभ पंत नॉटआउट 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।