IPL 2024 Final: श्रेयस अय्यर की कप्तानी से लेकर गौतम के गंभीर फैसले तक, ये रहे KKR की जीत के 5 हीरो

IPL 2024 Final: ये खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक ये 5 रहे केकेआर टीम की जीत के हीरो। एक ने काफी सालों बाद की टीम में वापसी

IPL 2024 Final: श्रेयस अय्यर की कप्तानी से लेकर गौतम के गंभीर फैसले तक, ये रहे KKR की जीत के 5 हीरो

IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 या फिर कहें इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग (IPL 2024 Final) का समापन काफी सुस्त अंदाज में हुआ। दरअसल, फाइनल में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद महज 113 रन पर ही ढेर हो गई। कमिंस की कप्तानी में सितारों से सजी एसआरएच से फैंस फाइनल में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन सनराइजर्स फैंस की उम्मीद फाइनल में हार के साथ ही खत्म हो गई।

114 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स  (IPL 2024 Final) की शुरुआत भी निराशाजनक रही। पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए कप्तान कमिंस ने विस्फोटक बल्लेबाज सुनील नरेन (6) को अपने जाल में फसा लिया और एसआरएच को पहली सफलता दिलाई।

IPl final 2024 kkr top 5 match winners

हालांकि इसके बाद गेंदबाजी टीम के पक्ष में कुछ नहीं गया और एक तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज (39) बॉलर्स की पिटाई कर रहे थे तो दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर (52*) बल्ला चला रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने 10.3 ओवर में ही 114 रन बनाकर केकेआर को आईपीएल (IPL 2024 Final) इतिहास का तीसरा खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। केकेआर ने फाइनल मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया।

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर सुनील नरेन

IPl final 2024 kkr top 5 match winners players

गौतम गंभीर के मेंटरशिप (IPL 2024 Final) पद संभालने के बाद ही पहले मैच में सुनील नरेन को सलामी बल्लेबाज का स्थान सौंप दिया गया था। साथ ही उन्होंने गंभीर के भरोसे को सही साबित किया और इस सीजन केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

IPl final 2024 kkr top 5 match winners players

सुनील नरेन ने इस सीजन (IPL 2024 Final) 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 180.74 के आतिशी स्ट्राइक रेट के साथ 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं। बैटिंग के अलावा नरेन ने गेंदबाजी में भी दम दिखाया और इतने ही मैचों में 17 विकेट हासिल किए।

गेंदबाजी के दौरान सुनील नरेन काफी किफायती साबित हुए। उन्होंने महज 6.69 की इकॉनमी से रन खर्च किए। दोनों डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सुनील नरेन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया था।

कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी

IPl final 2024 kkr top 5 match winners players and support staff

चोट के कारण पिछला सीजन मिस करने वाले श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान शानदार वापसी की। अय्यर की कप्तानी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ी करते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ ने तो उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान भी बना दिया है।

हालांकि वर्तमान में अय्यर ने पूरे सीजन मैदान पर बेहतरीन कप्तानी का नमूना पेश किया, गेंदबाजी बदलने से लेकर उनकी फील्ड प्लेसमेंट तक सभी सही बैठी, जिसके चलते उन्होंने लीग मैच समेत फाइनल में भी शानदार जीत हासिल की।

कप्तानी के अलावा श्रेयस अय्यर का बल्ले से भी यह सीजन ठीक ठाक रहा है। दरअसल, अय्यर ने 15 मैच की 14 पारियों में 351 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.86 था। जबकि उन्होंने 2 फिफ्टी भी मारी थी।

फिल सॉल्ट का कहर

जेसन रॉय के आईपीएल 2024 से नाम वापस लेने के बाद केकेआर मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 के लिए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट पर दांव लगाया था और खास बात यह है कि उनका यह दांव सही बैठा। दरअसल, 17वें संस्करण की शुरुआत से पहले ही जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया था।

https://twitter.com/KKRiders/status/1793983287385526783

इसके बाद दूसरे ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज भी शुरुआती मैच से बाहर हो गए, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने फिल सॉल्ट पर भरोसा जताया और वह इस पर पूरी तरह से खरे उतरे। केकेआर को खिताब जीतने में सॉल्ट का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दरअसल, फिल ने इस सीजन 12 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 435 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182 था।

मिचेल स्टार्क द हीरो

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.74 करोड़ में खरीदा था, लेकिन शुरुआती मैच में उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा। खराब फॉर्म के बावजूद टीम मैनेजमेंंट ने अपने इस दिग्गज खिलाड़ी पर भरोसा जताया और लगातार मौके दिए।

मिचेल स्टार्क

इसी का नतीजा रहा कि शुरुआत में आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले मिचेल स्टार्क क्वालीफायर-1 और फाइनल में बेहतरीन बॉलर बनकर उभरे और टीम की गेंदबाजी डिपार्टमेंट को फ्रंट से लीड किया। स्टार्क ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही 4 ओवर में तीन विकेट हासिल किए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद फाइनल में स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

गौतम के 'गंभीर' फैसले

IPl final 2024 kkr top 5 match winners players

कोलकाता नाइड राइडर्स ने इससे पहले दो फाइनल खिताब 2012 और 2014 में जीते थे उस दौरान केकेआर की कप्तानी गौतम गंभीर संभाल रहे थे। हालांकि, बाद में वह केकेआर छोड़ दिल्ली टीम के लिए खेलने लगे थे। गंभीर ने काफी वर्षों बाद कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में वापसी की। उन्हें टीम का मेंटर बनाया गया और पहले ही सीजन में उन्होंने केकेआर को चैपियन बना दिया। गौतम में इस सीजन कई ऐसे कठोर निर्णय लिए जो शायद उनके अलावा कोई दूसरा लेने में संकोच करता।

गौतम के मेंटर पद संभालते ही एक बार फिर सुनील नरेन को ओपनिग का स्थान दे दिया गया। दरअसल, सुनील नरेन से ओपनिंग सबसे पहली बार गंभीर ने ही अपनी कप्तानी में करवाई थी। इसके बाद उनका दूसरा फैसला आईपीएल ऑक्शन 2024 में दिखाई दिया जब वह मिचेल स्टार्क के पीछे इतना चले गए कि उन्हें उनके लिए 24.74 करोड़ रुपये चुकाने पड़े।

कहा जाता है कि स्टार्क को लेने का फैसला भी गंभीर का ही थी। साथ ही उनका तीसरा और सबसे बड़ा फैसला यह रहा है शुरुआत में स्टार्क के महंगे साबित और विकेट नहीं निकालने के बावजूद उन्होंने उनपर भरोसा जताया और वहीं, गेंदबाज क्वालीफायर में प्लेयर ऑफ द मैच बना था।

एक किस्सा यह भी रहा है कि किंग खान ने गौतम गंभीर के सामने चेक बुक रख दी थी और कहा था कि जितना चाहे उतना ले ले लेकिन अब केकेआर से वापस मत जाता।

ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक: इन्हें देने पड़े थे डिवोर्स के 6 लाख करोड़, जानें किसने किसको दिए कितने रुपए

ये भी पढ़ें- IPL Final KKR vs SRH: 10 साल बाद जीती KKR, पिता के गले लगकर रोने लगीं सुहाना खान, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article