IPL Birthday: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल (IPL) को आज 16 साल हो गए हैं। आज IPL का हैप्पी वाला बर्थडे (IPL Birthday) है। बता दें कि इस साल यानी कि 2024 में IPL की शुरुआत 22 मार्च को हो चुकी है।
पहला मैच RCB vs KKR
IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। लीग के इतिहास का पहला मैच 2008 में आज ही के दिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुआ था।
इस सीजन में KKR के कप्तान सौरव गांगुली थे और RCB की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। इस मैच में RCB बुरी तरह हारी थी। KKR ने 140 रन बनाए थे।
पहले सीजन की चैम्पियन RR
इस सीजन (IPL Birthday) का आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया था। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीता था।
उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न ने RR की कप्तानी संभाली थी। वहीं, CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।
कैसे हुई थी IPL की शुरुआत?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक भारतीय पेशेवर टी-20 क्रिकेट लीग है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस लीग को टाटा आईपीएल भी कहा जाता है।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले साल 2007 में इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) की शुरुआत हुई थी। इसकी स्थापना जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने की थी। लेकिन, ICL को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मान्यता नहीं मिली थी।
बीसीसीआई (BCCI) अपनी समिति के सदस्यों के ICL कार्यकारी बोर्ड में शामिल होने से खुश नहीं था। इसलिए BCCI ने अपने घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि बढ़ा दी और ICL में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।
इसके बाद 2008 में ललित मोदी ने बीसीसीआई को टी20 के जैसा ही एक लीग बनाने को कहा। इसके बाद BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Birthday) के शुरू करने की घोषणा की।
बता दें कि 2008 से 2010 तक ललित मोदी आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। दरअसल, ललित मोदी पर पैसे की हेराफेरी सहित कई आरोप लगे थे, जिस वजह से उन्हें बाहर निकाल दिया गया।