IPL पर MP के Shajapur में लग रहा था लाखों का दांव, फिर हुआ यह

इन दिनों आईपीएल पर कई स्थानों पर दांव लगाए जाने की खबरे आ रही हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश के शाजापुर में भी सट्टा खिलाया जा रहा था।

IPL पर MP के Shajapur में लग रहा था लाखों का दांव, फिर हुआ यह

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। इन दिनों आईपीएल पर कई स्थानों पर दांव लगाए जाने की खबरे आ रही हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश के शाजापुर में भी सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने एसपी यशपाल सिंह राजपूत की निर्देश पर कार्रवाई करते हुए IPL पर लाखों रुपयों का दांव लगवा रहे आरोपियों को धर-दबोचा।

यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: बिरनपुर या ‘सियासतपुर’! क्या BJP बिरनपुर घटना को चुनाव में बड़ा मुद्दा बना पाएगी?

जानकारी के मुताबिक एएसपी टीएस बघेल व एसडीओपी दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने थाना टीम गठित की थी। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताय कि IPL सट्टे पर कार्यवाही करते हुए शहर के मगरिया ईलाके में निवासरत आरोपी जुनैद पिता मुन्नु खान के घर में मौके से आरोपी फईम पिता बाबूखान उम्र 42 वर्ष निवासी मगरिया को पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: कर्नाटक में हिट, तो MP में फिट ! क्या कर्नाटक फॉर्मूले का असर MP और छग में दिखेगा?

यह सामान जब्त किया

इन आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, एक टीवी, सेटअप बॉक्स, एक केलकुलेटर, चार पेन, एक बुलेट मोटर सायकल क्र MP 04QL 7496 व कुल 4,21,600 रुपए का हिसाब-किताब व नकद 700 रुपए मौके से जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं मौके से फरार आरोपी जुनैद खान और सगिर पिता जमीरुद्दीन खान निवासी मगरिया की पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

IPL-bet-MP-Shajapur-News

यह भी पढ़ें- DPC: MP के 16 अफसर बनेंगे IPS! दिल्ली में 2 मई को होगी डीपीसी, IAS के लिए इन नामों पर होगा विचार

इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, उप निरीक्षकगण रविता चौधरी, सुरेन्द्र सिंह मेहता, प्रधान आरक्षक विकास तिवारी (सायबर सेल), आरक्षकगण राजेश (सायबर), अनिल (सायबर), विष्णु 435 . शैलेन्द्र गुर्जर 53, मोहन पटेल 335, मिथुन 226 थाना कोतवाली मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- MP OBC Reservation: SC ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया, जवाब मांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article