IPL Auction 2023 Deadline : मिनी ऑक्शन में सैम- स्टोक्स और कैमरन बढ़ाएगे आकर्षण ! 15 दिसंबर अंतिम तारीख की तय

IPL Auction 2023 Deadline : मिनी ऑक्शन में सैम- स्टोक्स और कैमरन बढ़ाएगे आकर्षण ! 15 दिसंबर अंतिम तारीख की तय

IPL Auction 2023 Deadline : क्रिकेट गलियारे में जहां पर आने वाले साल के इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL Auction 2023) का आगाज होने गया है वहीं पर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नाम दर्ज कराने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तय कर दी है तो वहीं पर मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होने की जानकारी मिल रही है।

मिनी ऑक्शन में रहेगा खिलाड़ियों का दबदबा

आपको बताते चलें कि, 23 दिसंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया है, रूट को उम्मीद है कि इस बार उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। वहीं पर मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को रिलीज कर दिया था लेकिन उन्होने नाम दर्ज नहीं किया है। आपको बताते चलें कि, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में शामिल करने के लिए 15 दिसंबर डेडलाइऩ रखी है।

क्या बढ़ जाएगी ऑक्शन की डेट

आपको बताते चलें कि, बीसीसीआई द्वारा आईपीएल को लेकर नीलामी की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला कर सकता है। माना जा रहा है कि, 23 दिसंबर क्रिसमस के बहुत करीब है. बीसीसीआई फ्रेंचाइजीज के तारीख बदलने के अनुरोध पर विचार कर रही है. इस बारे में कोई फैसला अगले सप्ताह लिया जाएगा। जहां तक नीलामी की बात है तो उसके लिए 23 दिसंबर निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article