IPL Auction 2022 : नीलामी के दौरान बेहोश होकर अचानक गिर पड़े नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स

IPL Auction 2022 : नीलामी के दौरान बेहोश होकर अचानक गिर पड़े नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स IPL Auction 2022: Auctioneer Hugh Adams suddenly fell unconscious during the auction

IPL Auction 2022 : नीलामी के दौरान बेहोश होकर अचानक गिर पड़े नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स

बेंगलुरू। अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के पहले सत्र के दौरान ‘लो ब्लड प्रेशर’ (निम्न रक्तचाप) के कारण बेहोश हो गये लेकिन मेडिकल चेक-अप के बाद वह अब ठीक हैं। एडमीड्स (60 वर्ष) नीलामी करते हुए ही बेहोश हो गये जिससे नीलामी में समय से पहले लंच कर दिया गया। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उनकी जांच की।

लो ब्लड प्रेशर के कारण गिर गये थे

वह अब ठीक हैं, उनका रक्तचाप अचानक नीचे आ गया था और उनके अचानक बेहोश होकर गिरने का यही कारण था। पूरे चेक-अप के बाद ही हमें और कुछ पता चल पायेगा। ’’ एडमीड्स दुनिया भर में 2700 नीलामी से ज्यादा कर चुके हैं। इनमें मुख्यत: कारों की नीलामी शामिल है जिसमें एस्टन मार्टिन भी शामिल है जिसका इस्तेमाल एक जेम्स बांड फिल्म में किया गया था। उन्होंने श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का नाम नीलामी के लिये पुकारा था, तभी वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत ही मेडिकल चिकित्सा के लिये स्ट्रेचर पर ले जाया गया और पता चला कि वह ‘लो ब्लड प्रेशर’ के कारण गिर गये थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article