IPL 2025 Controversy: PBKS vs CSK मैच के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू को किया ट्रोल, छिड़ी तीखी बहस

IPL 2025 PBKS vs CSK Navjot Singh Sidhu Trolls Ambati Rayudu: नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू को ट्रोल किया, कहा- "गिरगिट अगर किसी का आराध्यदेव हैं, तो वह तुम्हारा है"। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में हुई तीखी बहस।

IPL 2025 Navjot Singh Sidhu troll Ambati Rayudu

हाइलाइट्स

  • नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू को किया ट्रोल।
  • सिद्धू ने अंबाती को कॉमेंट्री के दौरान गिरगिट कहा।
  • रायडू की पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ से भी बहस हुई।

IPL 2025 PBKS vs CSK Navjot Singh Sidhu Troll: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मैच में एक दिलचस्प घटना घटी। CSK के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

नवजोत ने अंबाती को कहा 'गिरगिट'

ये बहस तब शुरू हुई जब रायडू ने सिद्धू पर अपनी बात से पलटने का आरोप लगाते हुए उन्हें 'गिरगिट' कहा। रायडू ने मजाक करते हुए यह टिप्पणी की थी। इस पर सिद्धू ने तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया दी। सिद्धू ने कहा, "जो तुम कह रहे हो, वह पूरी तरह गलत है। गिरगिट अगर किसी का आराध्यदेव हैं तो वह तुम्हारा है," यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एमएस धोनी की प्रशंसा

रायडू आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी प्रतिक्रियाओं के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने CSK और एमएस धोनी के प्रति अपनी खुलकर प्रशंसा की है। वहीं, रायडू और टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ के बीच भी मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या की भूमिका पर तीखी बहस हुई।

रायडू ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हार्दिक को इनपुट्स की जरूरत है। आप पिछले साल की तरह उसके कानों में 10 लोग नहीं लगा सकते।"

इस पर बांगड़ ने जवाब दिया, "आपने कभी आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया है। यहां एक ऐसा आदमी (रोहित शर्मा) है जिसने MI को कई खिताब दिलाए हैं।" इस मैच में पंजाब किंग्स ने CSK को 18 रन से हराया, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।

भोपाल के अंशुल की ऊंची उड़ान: MP यूथ बास्केटबाल टीम में चयन, नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएंगे हुनर, अमेरिकन कोच से ट्रेनिंग

Basketball Player Anshul Singh Sikarwar

Basketball Player Anshul Singh Sikarwar: भोपाल के उभरते बास्केटबाल प्लेयर अंशुल सिंह सिकरवार नेशनल यूथ चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे। मुंबई में अमेरिकन कोच से ट्रेनिंग ले रहे अंशुल वर्तमान में पुड्डुचेरी में 9 अप्रैल से शुरू हो रही चैंपियनशिप में हुनर दिखाएंगे। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article